गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में युवतियों के साथ शारीरिक शोषण करने के तीन अलग -अलग मामले आए हैं. जिसमें से दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.जबकि एक आरोपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही फरार है. इन तीन मामलों में दो नाबालिगों और एक युवती के साथ दुष्कर्म हुए थे.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म : पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़िता ने बताया कि 4 साल पहले जब वो स्कूल पढ़ने जाती थी.जब गांव का ही युवक उसे शादी का प्रलोभन देता था.इस दौरान एक दिन बिना सहमति के साथ आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.इसके बाद भी शादी का झांसा देकर कई बार नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दौर चलता रहा.तभी नाबालिग को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है.जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दूसरे मामले में पीड़िता से पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की गई .इसके बाद पीड़िता का शारीरिक शोषण हुआ.
''पीड़िता के फेसबुक में एक युवक ने रिक्वेस्ट भेजकर पहले दोस्ती की. फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदली. इसके बाद आरोपी युवक पीड़िता का लगातार शारीरिक शोषण करने लगा.इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. जब पीड़िता ने युवक से शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इंकार कर दिया.पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.'' अशोक वाडेगावकर, एसडीओपी
शादीशुदा ने कुंवारा बताकर फंसाया : तीसरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है.जहां एक युवक ने साथ में काम करने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसाया.इसके बाद युवक ने युवती को भरोसा दिलाया कि वो आगे चलकर उससे शादी करेगा.लेकिन युवक ने शादी के बजाए उसकी जिंदगी बर्बाद करने की ठानी थी.लिहाजा जब भी मौका मिलता वो अपनी हवस शांत करता.इस दौरान युवती को पता चला कि जिसे वो कुंवारा समझ रही है,वो दो बच्चों का बाप है.लिहाजा खुद के साथ धोखा होने और शारीरिक शोषण करने की शिकायत युवती ने थाने में दर्ज कराई. लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गई और वो भाग गया.पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.