गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विधायक केके ध्रुव को अपमानित करने के मामले में 4 कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.चारों नेताओं से नोटिस का जवाब जिला कांग्रेस कमेटी ने चार दिनों के अंदर मांगा है.यदि चार दिनों के अंदर नेताओं ने जवाब नहीं दिया तो सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात जिला कांग्रेस कमेटी ने कही है.
क्या है पूरा मामला ? : पूरा मामला एक अक्टूबर का है.जब जनपद पंचायत मरवाही के उपाध्यक्ष अजय राय का जन्मदिन मनाया जा रहा था.इस अवसर पर मरवाही के नेचर कैंप गार्डन में पार्टी का आयोजन किया गया था.जहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मरवाही विधायक केके ध्रुव भी जन्मदिवस की पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे.उसी दौरान कांग्रेस विधायक केके ध्रुव के खिलाफ मंच से कुछ कांग्रेस के नेताओं ने मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषण दिया.इसे अनुशासनहीनता का मामला बताकर विधायक ने लिखित में शिकायत की थी.
विधायक की शिकायत के बाद चारों नेताओं को नोटिस : विधायक की शिकायत पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुलाब राज पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मरवाही, प्रमोद परस्ते जिला कांग्रेस महामंत्री, शुभम पेन्द्रों जिला पंचायत सदस्य,अजय राय जनपद उपाध्यक्ष मरवाही को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. सभी नेताओं को अलग-अलग जवाब तीन दिनों के अंदर जमा करने के लिए कहा गया है.
''यदि 3 दिनों में जवाब नहीं मिलता है तो पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए चारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी की जाएगी.'' उत्तम वासुदेव ,अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमेटी
विधायक की शिकायत में क्या ? : विधायक केके ध्रुव ने अपनी शिकायत में कहा कि एक अक्टूबर को नेचर कैम्प गगनई में अजय राय (जनपद उपाध्यक्ष) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो पहुंचे थे.जहां आयोजित कार्यक्रम में मंच से उनके खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया. साथ ही साथ सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी भी की गई. साथ ही पार्टी विरोधी आरोप प्रत्यारोप भी लगाए गए. जो सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में लगातार प्रसारित हो रहा है. इस कृत्य को मरवाही विधायक ने अनुशासनहीनता बताया.