गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पेण्ड्रा रतनपुर मुख्य मार्ग पर आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कोयले से भरी ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने ढाबे में जा घुसी. हादसे में होटल के तीन कर्मचारी घायल हो गए. उन्हें ग्रामीणों की मदद से फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल डुमरिया भेजा गया. वहीं ट्रेलर चालक मौका देखकर वहां से फरार हो गया. जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है.
ढाबे में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक: दरअसल, पूरा मामला पेंड्रा रतनपुर मुख्य मार्ग का है. जहां पर चीतादाह गांव के पास सड़क किनारे स्थित साहू ढाबे में आज एक कोयला से भरी ट्रेलर जा घुसी. हादसे के वक्त ढाबे में सो रहे तीन कर्मचारी वीरेंद्र पूरी, अरुण उर्फ छोटू और मुकेश मिंज ट्रेलर की चपेट में आ गए. तीनों ट्रेलर के नीचे दब गए थे और टेलर में लोड कोयला उनके ऊपर गिर गया था. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए थे.
रेस्क्यू कर घायलों को निकाला बाहर: पेण्ड्रा के एसडीओपी राम कुमार सिदार ने बताया, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और जेसीबी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लगभग 2 घण्टे रेस्क्यू चलाया. तीनों मजदूरों को एक-एक कर ट्रेलर के नीचे से निकाला गया. तीनों को गंभीर चोटें आईं हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल डुमरिया भेजा गया है."
फरार ट्रेलर चालक की तलाीश में पुलिस: हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है.