गौरेला पेंड्रा मरवाही : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पेंड्रा रोड आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाला सातवीं कक्षा की एक छात्रा शुक्रवार सुबह हॉस्टल में नहीं मिलाी. बैगा छात्र के गायब होने की जानकारी जैसे ही प्रबंधन को लगी सभी के हाथ पांव फूल गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रा की तलाश : सुबह सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय बैगा छात्रा हॉस्टल से लापता हो गई. सुबह जब छात्रा नहीं मिली तो छात्रावास प्रबंधन ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. जिला प्रशासन ने छात्रा की तस्वीर और जानकारी सोशल मीडिया में साझा की.जिसके बाद शाम छह बजे छात्रा का पता चला.जो पचास किलोमीटर दूर अपने भाई के पास थी.छात्रा का भाई मरवाही के ब्वॉयज हॉस्टल में पढ़ता है.अब जिला प्रशासन और पुलिस छात्रा के हॉस्टल से निकलने और मरवाही तक पहुंचने की जानकारी जुटा रही है.
मिस्त्री की मौत के बाद ठेकेदार ने की चालाकी, पुलिस केस से बचने के लिए बनाया झूठा शपथ पत्र |
दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने ट्रैक्टर किया पार |
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ |
चचेरे भाई ने की छेड़खानी : दूसरा मामला भी पेंड्रा के एक स्कूल का है. जहां चचेरे भाई ने अपनी ही बहन के साथ छेड़खानी की है.कक्षा नवमी में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को उसका चचेरा भाई मोटरसाइकिल में बिठाकर ले गया . सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा.इस दौरान जब छात्रा रोने लगी तो आरोपी ने उसे बाइक से लाकर छोड़ दिया.
छात्रा ने खुद के साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई.जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ 354,506 और पॉस्को एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया है.वहीं आरोपी शिकायत के बाद से ही फरार चल रहा है.