गौरेला पेंड्रा मरवाही: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिले में "भूपेश है तो भरोसा है" अभियान चलाया. इस अभियान के तहत लोगों के घर-घर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है. फिर उन समस्याओं का निपटान किया जा रहा है. इस अभियान में कांग्रेस के एनएसयूआई युवा कांग्रेस सदस्य शामिल हुए.
उत्तम वासुदेव ने की शुरुआत: अभियान के तहत कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बारे में मतदाताओं के घर पहुंचकर दी जाएगी. ये जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दी जाएगी. अधिक लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जन्म, मृत्यु प्रमाण से लेकर आधार कार्ड, राशन कार्ड खो जाने या नया बनवाने का भी काम किया जाएगा. युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव ने इस अभियान की शुरुआत की है.
योजनाओं से लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा: कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार की जन हितैषी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने में लगी हुई है. इस अभियान में एनएसयूआई कार्यकर्ता के साथ युवा कांग्रेस और कांग्रेस के अन्य विंग के सदस्य भी शामिल हुए. अभियान के तहत कांग्रेस भूपेश सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है. साथ ही हर मतदाता से सीधे संवाद कर उनसे सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. यदि उन्हें यह योजनाएं मिल रही है तो इसके लाभ हानि की जानकारी दी जाएगी. यदि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो क्यों नहीं मिल रहा? इसकी जानकारी ली जाएगी. साथ ही योजना से जोड़ने का काम किया जाएगा.
मतदाताओं के घर-घर जाने का रखा गया लक्ष्य: अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए भी कांग्रेसी आज से निकल पड़े हैं. अभियान के तहत 40 कांग्रेसी कार्यकर्ता व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ मतदाताओं के घर-घर जाने का लक्ष्य रखे हैं. मितान योजना, जिसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड, राशन कार्ड घर बैठे बनवाने के संबंध में भी जानकारी आम लोगों को दी जाएगी.