गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ के के ध्रुव को दोबारा टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस में विरोध के सुर तेज हो गया है. कुछ नाराज कांग्रेसी नेताओं ने तो पार्टी से इस्तीफा भी दिया है. जिसके बाद विरोध को लेकर विधायक डॉ के के ध्रुव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने विरोधी सुर को तात्कालिक नाराजगी बताया है
"कांग्रेस के सर्वे के हिसाब से मुझे दिया टिकट": कांग्रेस में बगावत को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरवाही विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव ने अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने कहा, "कुछ कांग्रेसी नेता जो संगठन में काम कर रहे थे, वह टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. इसलिए मेरा विरोध कर रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से नाराजगी कोई नई बात नहीं है. परंतु टिकट तो किसी एक को ही मिलती है. कांग्रेस पार्टी के सर्वे के हिसाब से मुझे टिकट दिया गया है. मैं कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हूं."
मिलजुल कर कांग्रेस को जीतने का किया दावा: विरोध के बाद कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे देने के सवाल पर डॉ केके ध्रुव ने कहा, "हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ व्यक्तिगत प्रभाव तो होता ही है, परंतु जनता समझदार है. मैं छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज एवं लोक कल्याणकारी नीतियों को लेकर लोगों के बीच में जा रहा हूं. मरवाही उपचुनाव के बाद ढाई साल के अल्प कार्यकाल में मरवाही क्षेत्र में विकास के काफी काम हुए हैं."
जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे लोग भी मेरे साथ संगठन में साथी रहे हैं. हम सभी कांग्रेस संगठन के सिपाही हैं. मुझे उम्मीद है कि नामांकन भरने तक एवं बाद में सभी लोग मिलजुल कर कांग्रेस को जीताने का काम करेंगे. - डॉ के के ध्रुव, कांग्रेस प्रत्याशी, मरवाही विधानसभा क्षेत्र
26 अक्टूबर को नामांकन करेंगे दाखिल: डॉ केके ध्रुव ने तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में काफी अच्छा काम करने कीव बात कही है. एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ करने के वादे को उन्होंने गेमचेंजर बताया है. उनका मानना है कि इसका लाभ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा. डॉ के के ध्रुव ने जानकारी दी कि वह आगामी 26 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.