गौरेला पेंड्रा मरवाही : कोरजा छात्रावास में शराबखोरी की घटना का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी सहित ग्रामीण और रोजगार सहायक दारूखोरी कर रहे थे. जिसकी शिकायत कोरजा गांव के उपसरपंच ने की. जिसके बाद आधी रात को ही आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. छात्रावास में जांच के बाद छात्रावास अधीक्षक और सहायक आयुक्त कार्यालय के भृत्य को निलबिंत करने की बात कही अफसरों ने की है.
आदिवासी छात्रावास में छलक रहे थे जाम : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कोरजा छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक एवं सहायक आयुक्त कार्यालय के चपरासी ने हॉस्टल में ही शराब की महफिल जमा ली. दोनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर छात्रावास में चटाई बिछाई और सुरापान करने में मशगूल हो गए.इस बात की सूचना कुछ लोगों ने गांव के उपसरपंच को दी.उपसरपंच अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का वीडियो बनाकर पुलिस से मामले की शिकायत की.
शराबखोरी का वीडियो हुआ था वायरल : इस शराबखोरी के वीडियो में छात्रावास अधीक्षक कोरजा उतरा दिवाकर, ग्रामीण रोजगार सहायक रेवा लाल सोनवानी, दिनेश कोरी भृत्त सहायक आयुक्त कार्यालय और गोरेलाल कोल जमीन पर चटाई बिछाकर बैठे थे. सामने अंडा,चना और पापड़ का चखना सजा था. प्लास्टिक की बोतल और डिस्पोजल में महुआ शराब सर्व भी मिला था.
दोषी कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई : सहायक आयुक्त ने मौके पर आकर जांच करते हुए सभी के बयान दर्ज किए. इसी दौरान रोजगार सहायक ने उपसरपंच को धमकी दी जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई.छात्रावास अधीक्षक और रोजगार सहायक समेत सभी चार लोग जो नशे में मिले. उनसे सहायक आयुक्त ने सादे कागज में माफीनामा लिखवाकर मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भी की. इसके बाद मामले पर कार्यवाही करते हुए उप सहायक आयुक्त ने छात्रावास अधीक्षक उतरा दिवाकर और सहायक आयुक्त कार्यालय के भृत्त दिनेश कोरी को निलंबित कर दिया है. जबकि रोजगार सहायक रेवा लाल सोनवानी पर कार्यवाई के लिए पंचायत विभाग को कहा गया है.
उपसरपंच के माध्यम से छात्रावास में शराब पीने की जानकारी मिली थी.जिसके बाद मौके पर जाकर छात्रावास का मुआयना किया गया. छात्रावास अधीक्षक और भृत्य को निलंबित किया गया है. -ललित शुक्ला,सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग
छात्रों ने भी मानी शराबखोरी की बात : छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों ने भी पूछताछ में दबी जुबान से सर के साथियों समेत हॉस्टल में बैठकर शराब पीने की बात कही. पूरी घटना की जानकारी सहायक आयुक्त को भी दे दी गई. वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे कार्रवाई करने की बात कही है. लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने और साक्ष्य होने के बाद भी सहायक आयुक्त शराब खोरी से ज्यादा अनाधिकृत प्रवेश को ज्यादा जरुरी मान रहे हैं. वहीं शराबखोरी की बात कहने में टालमटोल कर रहे हैं. ऐसे में साफ जाहिर है कि अधिकारी कहीं ना कहीं इस पूरे मामले को रफा दफा करने की फिराक में हैं.