जीपीएम: पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोग प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप को दूसरे जगह भेजने की फिराक में थे. पुलिस ने इंफॉर्मर की सूचना पर दोनों तस्करों को धर दबोचा. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 70 बोटल नशीली दवा और नशीली इंजेक्शन की खेप पकड़ी है. पकड़े गए दोनों लोग मोटरसाइकिल की मदद से दवाओं की खेप पहुंचाने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों लोग के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है.
नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद: जीपीएम पुलिस की लगातार गश्ती के चलते अपराधी और तस्करों पर तेजी से शिकंजा कसते जा रहा है. मरवाही पुलिस को मुखबिरों से खबर मिली थी कि दो तस्कर बाइक से घुसरिया गांव की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया और घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ा. पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वो ग्राहक की तलाश में थे. पुलिस अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर उनके बाकी के साथियों की तलाश कर रही है. दरअसल मरवाही पुलिस को लगातार खबर मिल रही थी कि इलाके में नशीली दवाओं के तस्कर सक्रिय हैं.
नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान: पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जिले में जागरुकता अभियान चला रही है. अवैध शराब से लेकर गांजा तस्करी करने वाले गिरोहों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस आए दिन लोगों से अपील भी कर रही है कि वो नशे को छोड़ मुख्य धारा में शामिल हों. बड़े शहरों की अपेक्षा अब तस्कर छोटे छोटे शहरों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस की भी कोशिश है कि इन तस्करों पर शिकांज कसा जाए.