गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. जिसमें 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. जिसके लिए कांग्रेस समेत सभी दल अपने अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में जुटे हैं. प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल लगातार दौरे करके बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल जीपीएम जिले के दौरे पर थे.जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव और अटल श्रीवास्तव के समर्थन में जनता से वोट मांगे.इस दौरान सीएम भूपेश ने पीएम मोदी समेत रमन सिंह पर जोरदार हमला बोला.
मोदी जहां जाते हैं मुझे गाली देते हैं : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं मुझे गाली देते हैं राजनांदगांव से लेकर तेलंगाना तक मुझे गाली देते हैं यदि उन्हें कोई कुछ बोलता है तो वह ओबीसी वर्ग के हो जाते हैं. तो मैं भी तो ओबीसी वर्ग का ही हूं.लेकिन वो मुझे सार्वजनिक मंच से गाली दे रहे हैं.
महादेव एप के मालिकों से बीजेपी की सांठ-गांठ : वहीं महादेव एप को लेकर मचे घमासान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र के सत्ताधारी ही सट्टाधारी हैं.महादेव एप वालों को बचाने का काम वो कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोगों से क्या डील हुई है. इसे सार्वजनिक करें. दुबई में बैठे लोगों को क्यों नहीं पकड़ रहे हैं. गाड़ी भी उनकी. पैसा भी उनका. आदमी भी उनका. स्टोरी भी उनकी. यह पूरी प्लांटेड स्टोरी है.
''हमने 5 साल में चंदखुरी से लेकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में राम और कौशल्या मां की भव्य प्रतिमाएं लगवाई हैं. राम हमारे दिल में बसते हैं वे छत्तीसगढ़ के भाचाराम हैं हमारा तो रिश्ता है. ये लोग राम के नाम पर वोट और नोट दोनों लेते हैं.''-भूपेश बघेल, सीएम
पेंड्रा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज : कोटा विधानसभा के पेंड्रा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे हमारी सरकार बनी तो हमने सबसे पहले गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाया. वैसे ही अगर हमारी सरकार दोबारा बनती है तो सबसे पहले पेंड्रा में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की साथ ही कहा कि मैंने पहले जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को बनाया है आगे भी हम विकास करेंगे.तो उन्होंने मरवाही और कोटा से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने की लोगों से अपील की.इस दौरान सीएम भूपेश ने बीजेपी को राम के नाम पर वोट और नोट लेने वाला बताया.