गौरेला पेंड्रा मरवाही : दूसरे चरण के मतदान के लिए मरवाही विधानसभा के 242 मतदान केंद्र वहीं कोटा विधानसभा के 64 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. खास बात ये है कि जिले से सिर्फ मरवाही विधानसभा की ही निर्वाचन संबंधित तैयारियां और मतदान सामग्री वितरण बांटा जा रहा है जबकि कोटा विधानसभा की 64 मतदान केंद्रों के सभी निर्वाचन कार्यवाई बिलासपुर जिले से हुई.गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कुल मतदाता 2लाख 50 हजार 593 हैं. जो प्रत्याशियो के भविष्य का फैसला करेंगे.
कितनी है मतदाताओं की संख्या ? : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विधानसभावार कुल मतदाताओं की संख्या मरवाही विधानसभा (अजजा) के लिए आरक्षित है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 96 हजार 785 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 100949 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 02है. वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 197736 है.
कोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए 64 मतदान केंद्र जिले में हैं. कोटा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग करवाने के लिए पोलिंग टीम बिलासपुर से आएगी.मतदान के बाद पोलिंग टीम मतदान सामग्री बिलासपुर में ही जमा करेगी. जबकि जिले में पड़ने वाले कोटा विधानसभा क्षेत्र सामान्य सीट के कुल मतदान केंद्र 1 से 64 तक मे पुरुष मतदाताओं की संख्या 26280 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 27006 है. यहां पर तृतीय लिंग कोई भी नहीं है. 64 मतदान केंद्रों में कुल मतदाता 53286 है.
दोनों विधानसभाओं में कितने मतदान केंद्र ? : दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 306 मतदान केंद्र ,251 पोलिंग स्टेशन हैं. जिनमें से 19 शहरी क्षेत्र और 232 ग्रामीण क्षेत्र में हैं.वहीं जिले में 20 संगवारी मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिसमें मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 15 तो कोटा में 05 हैं. 07 आदर्श मतदान केंद्र हैं. मरवाही में 05 और कोटा में 02 हैं. वहीं महिला मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिसमे सिर्फ महिला कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई गई है.
20 मतदान केंद्र हैं संवेदनशील : साथ ही 02 युवा मतदान केंद्र जिसमें 01 मरवाही क्षेत्र में तो 01 कोटा क्षेत्र में बनाए गए है.वहीं 20 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल बताया गया है.जिले में 153 मतदान केंद्र 50 प्रतिशत वेबकास्टिंग कराई जाएगी. 7 मतदान केंद्रों का स्थान बदला गया है. जिनमें गुमाटोला 93,105 नेवसा,202 टंगियामार,231 घाटबहरा,216 सोंनबचरवार,228 जोगीसार और 238 बगरा के भवन में हैं.
Polling Party Bus Accident In Manendragarh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मतदान दल की बस का एक्सीडेंट |
वहीं जिले में PWD मतदाताओं की संख्या कुल 78 हैं. जिसमें मरवाही से 76 तो कोटा से 02 हैं. 80 साल से अधिक उम्र के कुल 338 मतदाता हैं. जिसमें मरवाही से 311 और कोटा से 27 मतदाता हैं. जिले में 18 से 19 साल के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या की बात करें तो ऐसे मतदाताओं की संख्या 6770 हैं. जिसमें मरवाही से 5287 तो कोटा से 1483 हैं. वहीं सेवा मतदाताओं की संख्या 216 है. सभी सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक पत्र जारी किए जा रहे हैं.