ETV Bharat / state

गरियाबंद : प्रदेश के लाखों युवा पहली बार मतपत्र पर मुहर लगाकर देंगे वोट

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:47 PM IST

मतदाताओं में मतपत्र से वोट देने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. खास बात यह है कि ऐसे कई युवा हैं, जो वोट तो 4 से 5 बार डाल चुके हैं, लेकिन पहली बार मतपत्र पर मुहर लगाकर वोट देंगे.

youth will first time cast their vote by ballot paper in municipal elections gariyaband
लाखों युवा पहली बार मतपत्र पर लगाएंगे मुहर

गरियाबंद: लंबे समय बाद एक बार फिर प्रदेश की जनता ईवीएम मशीन के बजाए बैलेट पेपर से वोट देगी. इसके चलते मतदाताओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. खास बात यह है कि ऐसे कई युवा हैं जो वोट तो 4 से 5 बार डाल चुके हैं, लेकिन पहली बार मतपत्र पर मुहर लगाकर वोट देने जा रहे हैं.

youth will first time cast their vote by ballot paper

इसे लेकर युवा खासे उत्सुक हैं. ग्रामीण क्षेत्र के कई युवा एक दिन पहले ही मतदान केंद्र में मतपेटी देखने पहुंचे. गरियाबंद जिले में 30508 मतदाता शनिवार सुबह 8 बजे से 242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में कैद करेंगे.

मतपेटियों की मरम्मत
दरअसल, कांग्रेस सरकार लगातार ईवीएम पर सवाल उठाते आ रही थी, जिसके बाद निर्वाचन कार्यालय ने इस बार नगरीय निकाय चुनाव मत पत्र के माध्यम से कराने की घोषणा की. जिसके बाद गोदामों में पड़ी पूर्व समय की धूल खा रही मतपेटियां निकाली गई. जंग लग चुकी पेटियों की मरम्मत की गई है.

पढ़ें- 'खास सीरीज वाला 10 का नोट लाओ, बदले में 1 किलो चिकन पाओ'

मतपत्र की विश्वसनीयता
रंग-रोगन कर उन्हें चुनाव के लिए तैयार किया गया है. कई मतदाताओं का मानना है कि इसमें समय तो अधिक लगेगा, लेकिन विश्वसनीयता 100 प्रतिशत सुनिश्चित हो जाएगी. हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.

गरियाबंद: लंबे समय बाद एक बार फिर प्रदेश की जनता ईवीएम मशीन के बजाए बैलेट पेपर से वोट देगी. इसके चलते मतदाताओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. खास बात यह है कि ऐसे कई युवा हैं जो वोट तो 4 से 5 बार डाल चुके हैं, लेकिन पहली बार मतपत्र पर मुहर लगाकर वोट देने जा रहे हैं.

youth will first time cast their vote by ballot paper

इसे लेकर युवा खासे उत्सुक हैं. ग्रामीण क्षेत्र के कई युवा एक दिन पहले ही मतदान केंद्र में मतपेटी देखने पहुंचे. गरियाबंद जिले में 30508 मतदाता शनिवार सुबह 8 बजे से 242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में कैद करेंगे.

मतपेटियों की मरम्मत
दरअसल, कांग्रेस सरकार लगातार ईवीएम पर सवाल उठाते आ रही थी, जिसके बाद निर्वाचन कार्यालय ने इस बार नगरीय निकाय चुनाव मत पत्र के माध्यम से कराने की घोषणा की. जिसके बाद गोदामों में पड़ी पूर्व समय की धूल खा रही मतपेटियां निकाली गई. जंग लग चुकी पेटियों की मरम्मत की गई है.

पढ़ें- 'खास सीरीज वाला 10 का नोट लाओ, बदले में 1 किलो चिकन पाओ'

मतपत्र की विश्वसनीयता
रंग-रोगन कर उन्हें चुनाव के लिए तैयार किया गया है. कई मतदाताओं का मानना है कि इसमें समय तो अधिक लगेगा, लेकिन विश्वसनीयता 100 प्रतिशत सुनिश्चित हो जाएगी. हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.

Intro:गरियाबंद---लंबे समय बाद एक बार फिर प्रदेश की जनता ईवीएम मशीन की बजाए बैलेट पेपर से वोट देगी जिसके चलते मतदाताओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है खास बात यह है कि ऐसे कई युवा हैं जो वोट तो 4 से 5 बार डाल चुके हैं लेकिन पहली बार मतपत्र पर मोहर लगाकर वोट देने जा रहे हैं जिसके चलते युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है कई उत्साहि युवा तो एक दिन पहले ही मतदान केंद्र मत पेटी कैसी होती है यह देखने पहुंच गए।



Body:गरियाबंद जिले में 30508 मतदाता कल सुबह 8:00 बजे से 242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इस बार ईवीएम की बजाए मत पेटी में कैद करने जा रहे हैं


दरअसल कांग्रेस सरकार लगातार ईवीएम पर सवाल उठाते आ रही थी जिसके बाद निर्वाचन कार्यालय ने इस बार नगरी निकाय चुनाव मत पत्र के माध्यम से कराने की घोषणा की जिसके बाद गोदामों में पड़ी पूर्व समय की धूल खा रही मत पेटियां निकाली गई जंग लग चुकी पेटीओ की मरम्मत की गई रंग रोगन कर उन्हें चुनाव के लिए तैयार किया गया और आखिरकार कल लंबे समय बाद उन परियों के उपयोग का दिन आ ही गया कई मतदाताओं का मानना है कि समय तो अधिक लगेगा मगर विश्वसनीयता 100% सुनिश्चित हो जाएगी हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी वही


Conclusion:आज मतदान कर्मियों को पेटियों का वितरण करने के बाद मतदान केंद्र पहुंचने के बाद युवा मतदाता तो मतदान केंद्र की पहुंच गए कल होने वाले मतदान से 1 दिन पूर्व उत्साहि मतदाता मत पर्ची और मत पेटी देखने पहुंचे थे इन युवाओं का कहना था कि हमने 4 से 5 बार अलग-अलग चुनावों में वोटिंग जरूर की है मगर यह पहला अवसर होगा जब ईवीएम में बटन दबाने की बजाए मतपत्र पर मोहर लगाकर वोट देंगे और अपना वोट फोल्ड कर मत पेटी में डालेंगे युवाओं का कहना था की कल से नहीं तरह से वोट डालने के लिए खासे उत्साह में है

बाइट दीपेश कुमार युवा मतदाता।

बाइट जागेश्वर टांडी युवा मतदाता

बाइट मतदान अधिकारी

बाइट एलआर बंजारे, सेक्टर अधिकारी
Last Updated : Dec 20, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.