गरियाबंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मासिक रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी को जिले में हजारों लोगों ने सुना. युवा तो कहीं मनरेगा मजदूर लोकवाणी कार्यक्रम सुनते नजर आए. फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी में इस कार्यक्रम को सुनाने की व्यवस्था की गई थी. जहां पहुंचकर युवा, जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधियों ने लोकवाणी सुनी. इस तरह छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिवनी में श्रमिकों ने काम के दौरान ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोकवाणी सुनी.
पढ़ें- मंत्री टीएस सिंहदेव रेडियो कार्यक्रम में देंगे श्रोताओं के सवालों के जवाब
लोकवाणी सुनने के बाद देवरी में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कहा कि, मुख्यमंत्री युवाओं के कौशल उन्नयन और रोजगार दिलाने में की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं. उनके किए गए कार्य से बेरोजगारी की दर कम होगी, साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में युवाओं का ध्यान रख रहे हैं.
लोकवाणी की 14वीं कड़ी का हुआ प्रसारण
लोकवाणी की 14वीं कड़ी में मुख्यमंत्री ने युवाओं पर चर्चा की. उन्होंने राज्य में युवाओं की भागीदारी और उनके राज्य में किए गए कार्यों को उल्लेखित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर आधारित संस्मरण बताएं. उन्होंने विभिन्न बिंदु के माध्यम से अपनी बात रखी, मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ शासन के युवाओं के हित में जो कदम उठाए जा रहे हैं उसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. गरियाबंद जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायतों और विकासखंडों में लोकवाणी सुनी गई.
कार्यक्रम में ये रहें मौजूद
विकास खंड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत देवरी में लोकवाणी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद को याद किया गया और उनके राष्ट्र हित और जनहित में जो कार्य किए गए उसका उल्लेख किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भावसिंह साहू, जनपद सीईओ हरिराम सिदार, पंचायत इंस्पेक्टर नूतन लाल साहू, कार्यक्रम अधिकारी कपिल नायक और सहायक विकास विस्तारअधिकारी आरके ध्रुव समेत कई लोग मौजूद रहे.
पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के बाद छात्रों ने जताया सीएम का आभार
विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत सिवनी में मनरेगा श्रमिकों ने कार्यस्थल पर ही लोकवाणी सुनी. इस तरह मजदूरों को कुछ देर का विश्राम भी मिला, इन मजदूरों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया युवाओं के बारे में क्या सोचते हैं उनकी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए क्या रणनीति है. इसका पता आज हमें लोकवाणी कार्यक्रम के माध्यम से चला.