गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के कई जिले हाथी प्रभावित हैं. इन जिलों के जंगलों में हाथी विचरण करते हैं. इन हाथियों से छेड़छाड़ के कई बार बुरे नतीजे सामने आते हैं. ऐसी ही एक घटना इलाके में हुई है. मोबाइल से हाथियों की फोटो लेने के चक्कर में युवक को जान चली गई है. गरियाबंद जिले के एक युवक पर हाथियों ने हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटक-पटक कर उसकी जान ले ली है. घटना शोभा क्षेत्र के ढोल सराई गांव की है. युवक अशोक मरकाम अपने साथियों के साथ जंगल गया था. वन विभाग ने हाथियों के करीब जाने से मना किया था. मगर कुछ ग्रामीण युवक नहीं माने और करीब से हाथी की फोटो ले रहे थे.
बलरामपुर: 5 दिन से 11 हाथियों का दल मचा रहा उत्पात
हाथियों के देखने भीड़ इक्कठा
गरियाबंद के शोभा इलाके में पहली बार हाथियों का दल पहुंचा था. जिसे देखने गांव के लोग उमड़ पड़े. वन विभाग ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की मगर कई ग्रामीण नहीं माने और हाथियों की मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगे. इस दौरान कुछ युवक हाथियों के इतने करीब पहुंच गए कि हाथी नाराज हो गए. हाथियों ने इन्हें दौड़ाया सभी युवक भाग गए लेकिन भागते वक्त अशोक मरकाम गिर गया. जिसे एक हाथी ने सूंड से पकड़-पटक कर मार डाला. घटना के तत्काल बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम युवक को मैनपुर चिकित्सालय लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
पहले भी हुई घटना
गरियाबंद जिले के गंजईपूरी गांव में भी एक युवक हाथियों के साथ सेल्फी लेने के दौरान हाथियों के गुस्से का शिकार हो चुका है. उसे भी हाथियों ने कुचल कर मार दिया था.
बता दें ओडिशा क्षेत्र से हाथियों का दल बीते 3 सालों से गरियाबंद जिले के जंगलों में पहुंच रहा है. हाथी अब इसे अपना प्राकृतिक गृहवास बनाने लगे हैं. लेकिन क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों के व्यवहार से परिचित नहीं है.