गरियाबंद : 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है. बजट को लेकर हर वर्ग के लोगों की उम्मीदें हैं. ETV भारत ने गरियाबंद की महिलाओं से चर्चा कर बजट से उनकी उम्मीदें जानने की कोशिश की है. आइए जानते हैं कि महिलाओं की क्या हैं उम्मीदें.
ETV भारत ने जब गरियाबंद की महिलाओं से उनकी अपेक्षाएं पूछी, तो कई तरह की बातें निकल कर सामने आईं. महिलाएं इस साल बजट में स्वरोजगार के अवसर चाहती हैं. महिलाओं का कहना है कि सरकार को महिला स्वावलंबन की स्कीम पर ज्यादा जोर देना चाहिए. वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि बाल विकास विभाग महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाता है. अगर उस विभाग का बजट बढ़ता है महिलाों को काम मिलेगा.
महिला सुरक्षा की मांग
कामकाजी महिलाओं ने महिला सुरक्षा को मुद्दा बताया. उनका कहना है कि शाम को घर लौटते वक्त महिलाएं सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए महिला पुलिस बल की संख्या बढ़ानी चाहिए. वहीं महिला थानों की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए.
रसोई के टैक्स में कमी
घरेलू महिलाओं ने किचन और घर के बजट में कमी लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार कई घरेलू उपयोग की चीजों में जो टैक्स लगा रही है. उनमें यदि कुछ कमी करती है, तो घर का और किचन का बजट कुछ कम हो सकता है.