ETV Bharat / state

गरियाबंद: नहीं दिया किराया तो महिला ने दुकान में लगा दी आग, हजारों का नुकसान - दुकान में आगजनी

जिले में किराया नहीं देने से नाराज एक महिला ने किराना दुकान में ही आग लगा दी. आग से 80 हजार रुपये के किराने के सामान जलकर राख हो गए.

जलती हुई किराना दुकान
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 4:45 PM IST

गरियाबंद: जिले में किराया नहीं देने से नाराज एक महिला ने किराना दुकान में ही आग लगा दी. आग से 80 हजार रुपये के किराने का सामान जलकर राख हो गया. मामले में पुलिस अब महिला पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

घटना देवभोग के ग्राम डूंगरीगुड़ा की है. आरोपी महिला का नाम देवव्यासनी बाई बताया जा रहा है. वहीं पीड़ित दुकान संचालक का नाम ललित कुमार बताया जा रहा है. दरअसल ललित, देवव्यासनी से किराए पर दुकान लेकर किराना दुकान चला रहा था. लेकिन लंबे समय से किराया नहीं दे रहा था.

एक दूसरे से लेन-दन उधारी में करते थे
वहीं देवव्यासनी भी दुकान से लंबे समय से राशन ले जा रही थी और राशि नहीं दे रही थी. दोनों एक दूसरे से लेन-दन उधारी में कर रहे थे और पैसे नहीं दे रहे थे. देवव्यासनी बार-बार दुकान संचालक से किराए के पैसे मांगती थी लेकिन वो पैसे नहीं दे रहा था. वहीं ललित के राशन बकाया के पैसे मांगने पर देवव्यासनी किराए में काट लेने की बात कहती थी.

विवाद बढ़ने पर लगई आग
इन सबके बीच मंगलवार सुबह दोनों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साई देवव्यासनी ने घर से मिट्टी तेल लाकर उसकी दुकान में छिड़क दिया और आग लगा दी. दुकान में लगभग 80 हजार का किराना सामान था जो जलकर राख हो गया. मामले में देवभोग पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.

वीडियो

गरियाबंद: जिले में किराया नहीं देने से नाराज एक महिला ने किराना दुकान में ही आग लगा दी. आग से 80 हजार रुपये के किराने का सामान जलकर राख हो गया. मामले में पुलिस अब महिला पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

घटना देवभोग के ग्राम डूंगरीगुड़ा की है. आरोपी महिला का नाम देवव्यासनी बाई बताया जा रहा है. वहीं पीड़ित दुकान संचालक का नाम ललित कुमार बताया जा रहा है. दरअसल ललित, देवव्यासनी से किराए पर दुकान लेकर किराना दुकान चला रहा था. लेकिन लंबे समय से किराया नहीं दे रहा था.

एक दूसरे से लेन-दन उधारी में करते थे
वहीं देवव्यासनी भी दुकान से लंबे समय से राशन ले जा रही थी और राशि नहीं दे रही थी. दोनों एक दूसरे से लेन-दन उधारी में कर रहे थे और पैसे नहीं दे रहे थे. देवव्यासनी बार-बार दुकान संचालक से किराए के पैसे मांगती थी लेकिन वो पैसे नहीं दे रहा था. वहीं ललित के राशन बकाया के पैसे मांगने पर देवव्यासनी किराए में काट लेने की बात कहती थी.

विवाद बढ़ने पर लगई आग
इन सबके बीच मंगलवार सुबह दोनों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साई देवव्यासनी ने घर से मिट्टी तेल लाकर उसकी दुकान में छिड़क दिया और आग लगा दी. दुकान में लगभग 80 हजार का किराना सामान था जो जलकर राख हो गया. मामले में देवभोग पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.

Intro:गरियाबंद में किराया नहीं पटाने से नाराज एक महिला ने किराना दुकान में आग लगा दी वहीं किराना दुकान का व्यापारी भी महिला पर उधार में राशन लेने और पैसे नहीं पटाने का आरोप लगा रहा है आग से ₹80000 के किराना सामान जलकर राख हो गए वहीं पुलिस अब महिला पर एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी कर रही हैBody:गरियाबंद में एक महिला ने किराना दुकान में आग लगा दी दरअसल उस महिला से किराए पर दुकान लेकर एक युवक किराना दुकान चला रहा था लेकिन किराया लंबे समय से पटा नहीं रहा था वही महिला भी दुकान से लंबे समय से रासन ले जा रही थी और राशि नहीं दे रही थी दोनों एक दूसरे लेन-दन उधारी में कर रहे थे और पैसे दोनों नहीं पटा रहे थे महिला बार-बार दुकान चलाने वाले युवक से किराए के पैसे मांगती थी और युवक किराए के पैसे नहीं दे रहा था वही युवक भी राशन के बकाया हिसाब के पैसे मांगता था तो महिला कीराय में काट लेने की बात कहती थी इन सबके बीच आज सुबह दोनों के बीच लेनदेन का विवाद हुआ और विवाद इतना बढा कि गुस्साई महिला ने घर से मट्टी का तेल लाकर उसकी दुकान में छिड़क दिया और खुद आग लगा दी दुकान में लगभग ₹80000 का किराना सामान था जो जलकर राख हो गया घटना देवभोग के ग्राम डूंगरीगुड़ा की है जहां महिला का नाम देवव्यासनी बाई बताया जा रहा है तो वही किराना दुकान चलाने वाले युवक का नाम ललित कुमार बताया जा रहा है मामले में देवभोग पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है और महिला के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जा रही हैConclusion:न
Last Updated : Apr 16, 2019, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.