गरियाबंद: नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रैक्टर बिना किसी कारण अचानक अनियंत्रित होता नजर आता है. दो-तीन बार इधर-उधर मुड़ने के बाद रॉन्ग साइड में जाकर ट्रैक्टर सामने चल रही 2 लड़कियों से ठीक पहले मुड़कर सड़क पर खड़ा हो जाता है, वहीं पर ट्रॉली पलट जाती है. वीडियो में ट्रॉली के ऊपर बैठे कुछ मजदूर नजर आ रहे हैं. ट्रॉली पलटने के चलते कुछ मजदूर कूदकर बच जाते हैं, मगर एक मजदूर ईंटों के नीचे बुरी तरह दब जाता है.
दबे हुए मजदूर की जान बचाने बाकी मजदूर और कुछ ग्रामीण हड़बड़ी में ईंट हटाते नजर आ रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद दबे हुए युवक को ईंट हटाकर निकाला जाता है. यह पूरी घटना पांडुका इलाके की बताई जा रही है. घटना नेशनल हाईवे पर स्थित हितेश कृषि उपकरण दुकान के पास की बताई जा रही है. बगल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस पूरी घटना का वीडियो कैद हुआ. जिसे निकालकर लोग अब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
पढ़ें: VIDEO: रायपुर के पार्षद कामरान अंसारी ने युवक के साथ की मारपीट
लड़कियों ने भागकर बचाई जान
वायरल वीडियो में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लड़कियों के पास जाता हुआ दिख रहा है. ट्रैक्टर को देख लड़कियां जान बचाने के लिए भागती नजर आ रही हैं. जिनके कुछ पीछे ट्रैक्टर पलटता है. फिर ईंट में दबते युवक और बाद में उसे निकालने का वीडियो भी मौजूद है.