ETV Bharat / state

बिंद्रानवागढ़: अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 9:47 PM IST

बिंद्रानवागढ़ में पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 मवेशी बरामद किया है.

smuggler arrested
गिरफ्तार आरोपी

गरियाबंद\बिंद्रानवागढ़: मैनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशियों की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या मवेशी बरामद किया है.

मवेशी बरामद

चेकिंग के दौरान मैनपुर पुलिस ने एक गाड़ी से 29 मवेशी बरामद किए. इस दौरान पुलिस ने मवेशियों को ले जा रहे 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. छत्तीसगढ़ में पहले भी मवेशियों की तस्करी के मामले सामने आ चुके है. इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की जा चुकी है बावजूद इसके मवेशी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.

मवेशी तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, रविवार को प्रार्थी ने थाने में मवेशियों की तस्करी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल बिंद्रानवागढ़ में मवेशी तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से मवेशी की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: रायपुर में रोका-छेका अभियान की खुल रही है पोल, सड़कों पर खुलेआम घूम रहे मवेशी

मवेशियों के संरक्षण के लिए चलाया जा रहा अभियान

बता दें कि प्रदेश सरकार मवेशियों के संरक्षण के लिए कई तरह के अभियान भी चला रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी योजना के बाद रोका-छेका अभियान की शुरुआत की है. शहरी क्षेत्रों में भी इस अभियान को लागू कर मवेशियों को संरक्षित कर दुर्घटना में कमी लाने की योजना थी, जिसमें गांव और शहरी क्षेत्रों के आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला में रखना था.

गरियाबंद\बिंद्रानवागढ़: मैनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशियों की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या मवेशी बरामद किया है.

मवेशी बरामद

चेकिंग के दौरान मैनपुर पुलिस ने एक गाड़ी से 29 मवेशी बरामद किए. इस दौरान पुलिस ने मवेशियों को ले जा रहे 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. छत्तीसगढ़ में पहले भी मवेशियों की तस्करी के मामले सामने आ चुके है. इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की जा चुकी है बावजूद इसके मवेशी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.

मवेशी तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, रविवार को प्रार्थी ने थाने में मवेशियों की तस्करी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल बिंद्रानवागढ़ में मवेशी तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से मवेशी की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: रायपुर में रोका-छेका अभियान की खुल रही है पोल, सड़कों पर खुलेआम घूम रहे मवेशी

मवेशियों के संरक्षण के लिए चलाया जा रहा अभियान

बता दें कि प्रदेश सरकार मवेशियों के संरक्षण के लिए कई तरह के अभियान भी चला रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी योजना के बाद रोका-छेका अभियान की शुरुआत की है. शहरी क्षेत्रों में भी इस अभियान को लागू कर मवेशियों को संरक्षित कर दुर्घटना में कमी लाने की योजना थी, जिसमें गांव और शहरी क्षेत्रों के आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला में रखना था.

Last Updated : Jul 7, 2020, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.