गरियाबंद: चढ़ते पारे से पूरा प्रदेश तप रहा है. नवतपा ने तपिश और अधिक बढ़ा दी है. इस बीच बुधवार देर शाम तेज हवा और बारिश ने थोड़ी राहत पहुंचाई है. वहीं बुधवार शाम तेज आंधी तूफान के चलते जगह-जगह पेड़ गिरे और नेशनल हाईवे जाम हो गया.
पिछले दिनों प्रदेश में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी. बुधवार देर शाम आंधी और मूसलाधार बारिश ने महज 40 सेकेंड में ही सड़कों को लबालब भर दिया. वहीं कई पेड़ सड़कों पर गिर गए, जिससे रास्ता जाम हो गया. नेशनल हाइवे पर कई जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई.
तैरेगा और जुगाड़ के बीच आधी-तूफान से कई पेड़ गिर गए. इसके कारण यहां देवभोग से गरियाबंद और गरियाबंद से देवभोग जाने वाले यात्री, निजी और मालवाहक वाहनों की सड़कों पर लंबी कतारें लग गई.
वहीं नैतपा के बीच बारिश से लोग परेशान भी हैं. ऐसी मान्यता है कि नौतपा में बारिश होने से सूखा पड़ने संभावना रहती है.