ETV Bharat / state

VIDEO: तेज हवा और बारिश ने दी राहत, पेड़ गिरने से NH जाम - तेज हवा और बारिश ने दी राहत, पेड़ गिरने से NH जाम

पिछले दिनों प्रदेश में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी. बुधवार देर शाम आंधी और मुसलाधार बारिश ने महज 40 सेकेंड में ही सड़कों को लबालब भर दिया. वहीं कई पेड़ सड़कों पर गिर गए, जिससे रास्ता जाम हो गया. नेशनल हाइवे पर कई जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई.

मौके की तस्वीर
author img

By

Published : May 30, 2019, 9:37 AM IST

Updated : May 30, 2019, 5:58 PM IST

गरियाबंद: चढ़ते पारे से पूरा प्रदेश तप रहा है. नवतपा ने तपिश और अधिक बढ़ा दी है. इस बीच बुधवार देर शाम तेज हवा और बारिश ने थोड़ी राहत पहुंचाई है. वहीं बुधवार शाम तेज आंधी तूफान के चलते जगह-जगह पेड़ गिरे और नेशनल हाईवे जाम हो गया.

वीडियो


पिछले दिनों प्रदेश में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी. बुधवार देर शाम आंधी और मूसलाधार बारिश ने महज 40 सेकेंड में ही सड़कों को लबालब भर दिया. वहीं कई पेड़ सड़कों पर गिर गए, जिससे रास्ता जाम हो गया. नेशनल हाइवे पर कई जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई.


तैरेगा और जुगाड़ के बीच आधी-तूफान से कई पेड़ गिर गए. इसके कारण यहां देवभोग से गरियाबंद और गरियाबंद से देवभोग जाने वाले यात्री, निजी और मालवाहक वाहनों की सड़कों पर लंबी कतारें लग गई.
वहीं नैतपा के बीच बारिश से लोग परेशान भी हैं. ऐसी मान्यता है कि नौतपा में बारिश होने से सूखा पड़ने संभावना रहती है.

गरियाबंद: चढ़ते पारे से पूरा प्रदेश तप रहा है. नवतपा ने तपिश और अधिक बढ़ा दी है. इस बीच बुधवार देर शाम तेज हवा और बारिश ने थोड़ी राहत पहुंचाई है. वहीं बुधवार शाम तेज आंधी तूफान के चलते जगह-जगह पेड़ गिरे और नेशनल हाईवे जाम हो गया.

वीडियो


पिछले दिनों प्रदेश में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी. बुधवार देर शाम आंधी और मूसलाधार बारिश ने महज 40 सेकेंड में ही सड़कों को लबालब भर दिया. वहीं कई पेड़ सड़कों पर गिर गए, जिससे रास्ता जाम हो गया. नेशनल हाइवे पर कई जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई.


तैरेगा और जुगाड़ के बीच आधी-तूफान से कई पेड़ गिर गए. इसके कारण यहां देवभोग से गरियाबंद और गरियाबंद से देवभोग जाने वाले यात्री, निजी और मालवाहक वाहनों की सड़कों पर लंबी कतारें लग गई.
वहीं नैतपा के बीच बारिश से लोग परेशान भी हैं. ऐसी मान्यता है कि नौतपा में बारिश होने से सूखा पड़ने संभावना रहती है.

Intro:गरियाबंद.. बुधवार शाम तेज आंधी तूफान के चलते जगह-जगह पेड़ गिरे और नेशनल हाईवे जाम हो गया राहगीरों ही कड़ी मशक्कत कर एक जगह से पेड़ हटाते तो फिर अगले कुछ किलोमीटर बाद पेड़ गिरने के चलते वाहनों को रुकना पड़ रहा था वहीं देर शाम हुई मूसलाधार बारिश भी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि नौतपा के बीच बारिश को लेकर यह मान्यता है कि जिस साल नौतपा जानू में बारिश होती है उस साल सूखा पड़ता है


Body:गरियाबंद जिले में फिर नौतपा में बारिश हुई है इस वक्त भी तेज आंधी और तूफान भी जारी हैं कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं जिससे गरियाबंद-देवभोग NH 130 सड़क जाम हो गई है
तैरेगा और जुगाड़ के बीच आधी तूफान से कई पेड़ गिरे होने के चलते देवभोग से गरियाबंद और गरियाबंद से देवभोग जाने वाली कई यात्री वाहनों के साथ-साथ कई निजी वाहन एवं मालवाहक वाहन सड़क के दोनों और लंबी लंबी कतारें लगाकर खड़े हुए हैं और बस मैं सवार यात्री ही सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने में जूटे हुए हैं

जहां कुछ दिन पहले गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही थी वहीं आज बीते 2 घंटे में गरियाबंद जिले में जगह-जगह ऐसी बरसात और ऐसा तेज आंधी तूफान आया कि लोगों को बरसात के मौसम की याद आ गई आंधी तूफान के साथ बारिश महज 40 मिनट की आई मगर बरसात ऐसी मूसलाधार हुई कि जगह-जगह पानी भर गया फिलहाल नेशनल हाईवे पर गिरे पेड़ों को हटाकर रास्ता प्रारंभ करवाने का कार्य प्रगति पर है नेशनल हाईवे नहीं खुल पाया है कई जगह पेड़ गिरे होने के चलते एक जगह से हटा कर आगे बढ़ने पर कुछ किलोमीटर में फिर से रास्ता गिरे हुए पेड़ों के कारण जाम नजर आता हैConclusion:
Last Updated : May 30, 2019, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.