ETV Bharat / state

गरियाबंद में 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लागू - लॉकडाउन अपडेट

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण गरियाबंद में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन 23 अप्रैल तक लागू रहेगा.

total lockdown in gariyaband
टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 4:28 PM IST

गरियाबंद: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गरियाबंद में भी मंगलवार से 10 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान दुकान सहित बैंक, धार्मिक स्थल और सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. गरियाबंद की सीमाएं सील की जा रही है, ताकि यहां बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके. 6 लाख की आबादी वाले जिले में अब 300 से 350 कोरोना के केस प्रतिदिन आने लगे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड खाली नहीं है. सामान्य बेड भी खत्म होने को है.

गरियाबंद में 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लागू

गरियाबंद में अब तक 5100 से अधिक लोग को संक्रमित हुए हैं. वहीं 79 लोगों की जान चली गई. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1577 हो गई है. गरियाबंद में मंगलवार से लॉकडाउन लागू किया गया है जो 23 अप्रैल तक रहेगा.

कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

गरियाबंद में मौजूद 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर में एक भी बेड खाली नहीं है. हालांकि वेंटिलेटर सिस्टम 8 में से 6 अभी खाली है. लेकिन ऑक्सीजन बेड का खाली ना होना चिंता का विषय है. इसके अलावा जिले में कोविड-19 केयर सेंटर में 279 बेड में से 59 बेड ही खाली है.

ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना की चपेट में

लॉकडाउन से 1 दिन पहले बाजारों में काफी भीड़ नजर आई. सब्जियों को छोड़कर बाकी किसी चीज के दाम में बढ़ोतरी नहीं देखी गई. शहरी क्षेत्र के ज्यादातर इलाके कोरोना वायरस की चपेट में है. वहीं ज्यादा आबादी वाले गांव में भी मरीज मिलने लगे हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

गरियाबंद: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गरियाबंद में भी मंगलवार से 10 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान दुकान सहित बैंक, धार्मिक स्थल और सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. गरियाबंद की सीमाएं सील की जा रही है, ताकि यहां बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके. 6 लाख की आबादी वाले जिले में अब 300 से 350 कोरोना के केस प्रतिदिन आने लगे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड खाली नहीं है. सामान्य बेड भी खत्म होने को है.

गरियाबंद में 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लागू

गरियाबंद में अब तक 5100 से अधिक लोग को संक्रमित हुए हैं. वहीं 79 लोगों की जान चली गई. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1577 हो गई है. गरियाबंद में मंगलवार से लॉकडाउन लागू किया गया है जो 23 अप्रैल तक रहेगा.

कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

गरियाबंद में मौजूद 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर में एक भी बेड खाली नहीं है. हालांकि वेंटिलेटर सिस्टम 8 में से 6 अभी खाली है. लेकिन ऑक्सीजन बेड का खाली ना होना चिंता का विषय है. इसके अलावा जिले में कोविड-19 केयर सेंटर में 279 बेड में से 59 बेड ही खाली है.

ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना की चपेट में

लॉकडाउन से 1 दिन पहले बाजारों में काफी भीड़ नजर आई. सब्जियों को छोड़कर बाकी किसी चीज के दाम में बढ़ोतरी नहीं देखी गई. शहरी क्षेत्र के ज्यादातर इलाके कोरोना वायरस की चपेट में है. वहीं ज्यादा आबादी वाले गांव में भी मरीज मिलने लगे हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.