गरियाबंद: जिले में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में समाजसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि और आम लोग लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में नगर पंचायत फिंगेश्वर के तीन एल्डरमैन ने अपनी निधि से राशि देकर कोरोना के इलाज में काम आने वाले उपकरण खरीदकर स्वास्थ्य विभाग को दिए, ताकि मरीजों के इलाज में मदद मिल सके और लोग जल्दी ठीक हों.
समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने कोविड अस्पताल में पंखे और कूलर का किया वितरण
स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए उपकरण
जनपद पंचायत फिंगेश्वर के तीनों एल्डरमैन ने सभाकक्ष में स्वास्थ्य संबंधित उपकरण ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को प्रदान किए. नगर पंचायत के एल्डरमैन ओमप्रकाश बंछोर, प्रभा जैन और जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हम तीनों ने एल्डरमैन निधि से 75-75 हजार देकर कोविड-19 के उपचार के दौरान जरूरत पड़ने वाले उपकरण खरीदकर स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं. जिससे वे कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अच्छे से कर सकें. स्वास्थ्य विभाग को 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन के साथ 22 ऑक्सीमीटर, 17 थर्मामीटर और 25 लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर डॉक्टर पी कुदेशिया ने इन उपकरणों से कोरोना मरीजों के इलाज में सुविधा मिलने की बात कही और उपकरणों को महत्वपूर्ण बताया.
धमतरी में कांग्रेस कमेटी और सिंधी समाज कोरोना मरीजों तक पहुंचा रहा मुफ्त भोजन
दूसरी लहर ने फिंगेश्वर को झकझोरा
इन उपकरणों को उपलब्ध कराने वाले एल्डरमैन का कहना है कि पिछली लहर में फिंगेश्वर काफी सुरक्षित था. कोरोना की पहली लहर में बहुत कम लोग संक्रमित मिले थे, लेकिन दूसरी लहर में फिंगेश्वर के हर दूसरे घर में कोरोना मरीज मिल रहे थे, जिससे स्थिति काफी खराब हो गई थी. फिंगेश्वर में कोरोना से मृत्यु दर में भी काफी बढ़ोतरी दिखी. जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. जिसके बाद एल्डरमैन निधि की राशि से सड़क और भवन बनाने की बजाए लोगों की जान बचाने वाली सामग्री लेना ज्यादा उचित लगा. जिसे देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की गई.