गरियाबंद: पुलिस विभाग ने यातायात सुरक्षा माह के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया. क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, एसपी भोज राम पटेल और नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने ट्रॉफी बांटी. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज को इनाम में हेलमेट देकर यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया. मैच की कमेंट्री के दौरान भी यातायात नियमों को बताते हुए सभी कानूनों का पालन करने की अपील लोगों से की गई.
दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने 4 वाहनों को किया आग के हवाले
कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने कहा कि गरियाबंद पुलिस की यह पहल सराहनीय है. लोगों को यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती के अलावा दूसरे तरीकों से भी जागरूक करना आवश्यक है. कलेक्टर ने कहा कि लोगों की रुचि के माध्यम से उन्हें नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना चाहिए. एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि क्रिकेट से लोगों का मन जुड़ा हुआ है. क्रिकेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सकता है. यातायात सुरक्षा माह में लोगों को क्रिकेट के माध्यम से नियमों की जानकारी दी गई. एसपी भोजराम पटेल ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का धन्यवाद किया है.
12 टीमों ने लिया हिस्सा
तीन दिवसीय यातायात जागरूकता क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान 12 टीमों ने हिस्सा लिया. पत्रकारों ने भी अपनी क्रिकेट टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला जतमई टीम और गरजई टीम के बीच हुआ. जिसमें जतमई ने 10 ओवर में 60 रन बनाए, तो वहीं गरजई टीम ने 6 ओवर में 6 विकेट में 65 रन बनाकर जीत हासिल की. विजेता टीम को कलेक्टर, एसपी और नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया है.