गरियाबंद: शोभा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक किराने दुकान को निशाना बनाया है. चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर 15 हजार रुपये और कई सामान पार कर दिए.
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि दीपावली की शाम पूजा अर्चना के बाद 7 बजे के करीब वह दुकान बंद कर रिश्तेदार के गांव चला गया था. दूसरे दिन सुबह दुकानदार ने जब आकर देखा तो दुकान के अंदर रखे गल्ले टूटे पड़े थे और उसमें रखे पैसे गायब थे, जिसके बाद दुकान के संचालक ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि बीते दिनों अमलीपदर स्टेट बैंक में सेंधमारी के आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. तो वहीं अब चोरी और सेंधमारी की दूसरी वारदात ने पुलिस के सामने एक नई चुनौती पेश कर दी है.