गरियाबंद: कुंडेलभाटा में चौकीदार की जान लेने वाले 2 दंतैल हाथी से बीती रात पांडुका पुलिस के जवानों का आमना-सामना हो गया. पुलिस जवान हाथियों की खबर पर जंगल गए हुए थे. इसी बीच दंतेल हाथी सामने आ गए. पुलिस के जवानों ने जैसे-तैसे वहां से भागे और गजराज वाहन तक पहुंचे.
धमतरी: मगरलोड के मैदानी इलाकों में हाथियों की दस्तक
पुलिस जवानों ने बताया कि पांडुका क्षेत्र में जवानों की मुस्तैदी थी. जब रात में सभी जवान वापस लौट रहे थे, तो निर्माणाधीन सड़क की चौड़ाई बेदह कम थी. इसी बीच दंतेल हाथी आ धमका. गाड़ी को वापस मोड़ने की जगह भी नहीं थी. जवानों ने गाड़ी को छोड़कर गजराज वाहन में आ गए. गजराज वाहन से सर्च लाइट के माध्यम से हाथी पर नजर रखी गई. इस बीच हाथी भी कुछ देर बाद वापस चले गए.
धान खरीदी केंद्र में घुसे हाथी, चौकीदार को उतारा मौत के घाट
गरियाबंद में हाथियों का आतंक जारी
गरियाबंद जिले में अब तक हाथियों ने 4 लोगों की जान ले ली है. 2 दिन पहले कुंडल भाटा धान संग्रहण केंद्र में दोनों दतैल हाथियों ने उत्पात मचाया था. 14 में से 13 चौकीदारों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. एक चौकीदार हाथियों के सामने आ गया, जिसे हाथियों ने पटक कर मार डाला. चौकीदार की लाश चार टुकड़ों में मिली थी. इलाके में दहशत का माहौल है.