ETV Bharat / state

जब अचानक पुलिस जवानों का दंतेल हाथियों से हो गया सामना - पांडुका में दो दंतेल हाथी

गरियाबंद के कुंडेलभाटा इलाके में दो दंतेल हाथियों का आतंक जारी है. पांडुका इलाके में पुलिस जवानों का हाथियों से आमना सामना हो गया. पुलिस वाले भागकर अपनी जान बचाए.

terror-of-two-elephants-in-kundelbhata-area-of-gariaband
पुलिस जवानों का दंतेल हाथियों से हो गया सामना
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:57 PM IST

गरियाबंद: कुंडेलभाटा में चौकीदार की जान लेने वाले 2 दंतैल हाथी से बीती रात पांडुका पुलिस के जवानों का आमना-सामना हो गया. पुलिस जवान हाथियों की खबर पर जंगल गए हुए थे. इसी बीच दंतेल हाथी सामने आ गए. पुलिस के जवानों ने जैसे-तैसे वहां से भागे और गजराज वाहन तक पहुंचे.

पुलिस जवानों का दंतेल हाथियों से हो गया सामना

धमतरी: मगरलोड के मैदानी इलाकों में हाथियों की दस्तक

पुलिस जवानों ने बताया कि पांडुका क्षेत्र में जवानों की मुस्तैदी थी. जब रात में सभी जवान वापस लौट रहे थे, तो निर्माणाधीन सड़क की चौड़ाई बेदह कम थी. इसी बीच दंतेल हाथी आ धमका. गाड़ी को वापस मोड़ने की जगह भी नहीं थी. जवानों ने गाड़ी को छोड़कर गजराज वाहन में आ गए. गजराज वाहन से सर्च लाइट के माध्यम से हाथी पर नजर रखी गई. इस बीच हाथी भी कुछ देर बाद वापस चले गए.

Terror of two elephants in Kundelbhata area of Gariaband
पुलिस जवानों का दंतेल हाथियों से हो गया सामना
Terror of two elephants in Kundelbhata area of Gariaband
कुंडेलभाटा इलाके में दंतेल हाथियों का आतंक

धान खरीदी केंद्र में घुसे हाथी, चौकीदार को उतारा मौत के घाट

गरियाबंद में हाथियों का आतंक जारी

गरियाबंद जिले में अब तक हाथियों ने 4 लोगों की जान ले ली है. 2 दिन पहले कुंडल भाटा धान संग्रहण केंद्र में दोनों दतैल हाथियों ने उत्पात मचाया था. 14 में से 13 चौकीदारों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. एक चौकीदार हाथियों के सामने आ गया, जिसे हाथियों ने पटक कर मार डाला. चौकीदार की लाश चार टुकड़ों में मिली थी. इलाके में दहशत का माहौल है.

गरियाबंद: कुंडेलभाटा में चौकीदार की जान लेने वाले 2 दंतैल हाथी से बीती रात पांडुका पुलिस के जवानों का आमना-सामना हो गया. पुलिस जवान हाथियों की खबर पर जंगल गए हुए थे. इसी बीच दंतेल हाथी सामने आ गए. पुलिस के जवानों ने जैसे-तैसे वहां से भागे और गजराज वाहन तक पहुंचे.

पुलिस जवानों का दंतेल हाथियों से हो गया सामना

धमतरी: मगरलोड के मैदानी इलाकों में हाथियों की दस्तक

पुलिस जवानों ने बताया कि पांडुका क्षेत्र में जवानों की मुस्तैदी थी. जब रात में सभी जवान वापस लौट रहे थे, तो निर्माणाधीन सड़क की चौड़ाई बेदह कम थी. इसी बीच दंतेल हाथी आ धमका. गाड़ी को वापस मोड़ने की जगह भी नहीं थी. जवानों ने गाड़ी को छोड़कर गजराज वाहन में आ गए. गजराज वाहन से सर्च लाइट के माध्यम से हाथी पर नजर रखी गई. इस बीच हाथी भी कुछ देर बाद वापस चले गए.

Terror of two elephants in Kundelbhata area of Gariaband
पुलिस जवानों का दंतेल हाथियों से हो गया सामना
Terror of two elephants in Kundelbhata area of Gariaband
कुंडेलभाटा इलाके में दंतेल हाथियों का आतंक

धान खरीदी केंद्र में घुसे हाथी, चौकीदार को उतारा मौत के घाट

गरियाबंद में हाथियों का आतंक जारी

गरियाबंद जिले में अब तक हाथियों ने 4 लोगों की जान ले ली है. 2 दिन पहले कुंडल भाटा धान संग्रहण केंद्र में दोनों दतैल हाथियों ने उत्पात मचाया था. 14 में से 13 चौकीदारों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. एक चौकीदार हाथियों के सामने आ गया, जिसे हाथियों ने पटक कर मार डाला. चौकीदार की लाश चार टुकड़ों में मिली थी. इलाके में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.