गरियाबंद: जिले के शिक्षकों ने दुबई में देश का नाम रोशन किया है. दुबई में हुए मास्टर गेम्स में गरियाबंद के 4 शिक्षक शामिल हुए. इन शिक्षकों ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर भारत के नाम किए.
जिलेवासियों ने किया भव्य स्वागत
गुरुवार को उनके वापस गरियाबंद पहुंचने पर तिरंगा चौक में लोगों ने जोरदार स्वागत किया. फूल-माला पहनाकर और गुलदस्ते देकर इन विजेताओं का सम्मान किया. इसके बाद इन्हें कंधों पर उठाकर नगर भ्रमण कराया.
लंबे समय से कर रहे थे प्रतियोगिता की तैयारी
प्रतियोगिता से जीतकर वापस लौटे संजू साहू और आरिफ मेमन ने बताया कि, स्पेन, बुलगारी, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और कुछ अन्य देशों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता की तैयारी लंबे समय से कर रहे थे. एक साल पहले देहरादून में हुई प्रतियोगिता में उनका चयन भारत के लिए हुआ था.
इसमें गरियाबंद के निवासी रायपुर पुलिस में कार्यरत अभय गनोड़कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके बाद वे 8 दिन पहले इस खेल प्रतियोगिता के लिए दुबई रवाना हुए.
वहां के खेल संघ जाम अकैडमी ने इस पूरे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें वॉलीबॉल की 40 प्लस की टीम में गरियाबंद के ही 4 खिलाड़ी मौजूद रहे.
भारत का किया प्रतिनिधित्व
सूरज महाडिक, संजू साहू, आरिफ मेमन, अल्बर्ट चौबे और अभय गनोड़कर ने वॉलीबॉल टीम भारत का प्रतिनिधित्व किए. इस टीम का प्रदर्शन देखकर वहां सभी हैरान रह गए.
संयुक्त अरब अमीरात की टीम और भारत की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें महज कुछ प्वॉइंट्स के अंतर से भारत की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं गोला फेंक प्रतियोगिता 55 प्लस में भारत को गरियाबंद क्रीड़ा परिसर के प्रशिक्षक अल्बर्ट चौबे ने गोल्ड मेडल दिलाया.
गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा
पहले स्थान पर रहे गरियाबंद के आरिफ मेमन 100 मीटर की दौड़ में सबसे तेज भागे, लेकिन फिनिश लाइन से महज चंद कदम पहले स्पेन के खिलाड़ी ने उन्हें चंद माइक्रो सेकंड से पीछे कर दिया और आरिफ मेंमन को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इसके बाद अभय गनोड़कर ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश को गोल्ड मेडल दिलाया. उनकी तीरंदाजी देखकर दुबई के खेल प्रशिक्षक और जाम एकेडमी के सदस्य प्रभावित हुए.