गरियाबंद : आगामी नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए भाजपा ने संगठन को मजबूत करने का काम शुरु कर दिया है. इस समय भाजपा सभी मंडल में चुनाव संपन्न करा रही है. नए मंडल अध्यक्षों का चयन किया जा रहा है.
चयन के दौरान ऐसा पहली बार हुआ जब अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश करने वालों की सभी कार्यकर्ताओं के बीच मौखिक परीक्षा भी हुई. जिन्होंने अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर की उनसे चुनाव पदाधिकारियों ने पार्टी की नीति-रीती से जुड़े कई जरूरी सवाल पूछे.
इस परीक्षा में अंक भी दिए गए, हालांकि चुनाव पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की पसंद और रायशुमारी के आधार पर ही हुआ लेकिन, मौखिक परीक्षा लेना अलग महत्व रखता है.
पढ़ें :दिवाली पर खाली हैं किसानों के हाथ, औने-पौने दाम पर ठगे जा रहे हैं अन्नदाता
सुरेंद्र सोनटेके मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुए
गरियाबंद जिले के 9 मंडलों में से 5 मंडलों का चुनाव होने के बाद शनिवार को गरियाबंद में भाजपा का मंडल चुनाव संपन्न हुआ. मंडल चुनाव में कुल 12 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की जिसमें युवा चेहरे सुरेंद्र सोनटेके को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
'नगरी निकाय चुनाव महत्वपूर्ण जिम्मेदारी'
प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी वहीं नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने कहा 'नगरी निकाय चुनाव सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. आने वाले समय में पार्टी को और मजबूत करना और 15 वार्डों में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी को जिताना उनका लक्ष्य होगा.