ETV Bharat / state

नाटक से सुपेबेड़ा के हालात सुधारने की कोशिश, छात्राएं कर रही ग्रामीणों को जागरूक - ग्रामीणों का इलाज

सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से जूझ रहे ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अब स्कूली बच्चों ने बीड़ा उठाया है. ग्रामीणों को गंदे पानी से होने वाले बीमारी और बचाव के लिए छात्र-छात्राएं अब नुक्कड़ नाटक और मंच का सहारा ले लहे हैं.

सुपेबेड़ा के हालात पर नाटक का मंचन करती छात्राएं
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 12:00 PM IST

गरियाबंद: सुपेबेड़ा में दूषित पानी और किडनी की बीमारी से 70 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद जिले के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. बच्चे ग्रामीणों को दूषित पानी से होने वाले बीमारी को लेकर लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक कर रहे हैं.

सुपेबेड़ा के हालात पर नाटक का मंचन करती छात्राएं

देवभोग कन्या शाला की छात्राओं ने एक कार्यक्रम के दौरान सुपेबेड़ा के हालातों पर एक नाटक का मंचन किया. जिसमें छात्राओं ने बीमारी का सही समय पर इलाज और सावधानियां बरतने की बात बताई. नाटक मंचन में छात्राओं ने ग्रामीणों को बैगा-गुनिया के चक्कर में न पड़ सही समय पर अस्पताल जाने का संदेश दिया. इसके अलावा छात्राओं ने लोगों से अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का भी संदेश दिया है.

सुपेबेड़ा जाएंगी बच्चियां
देवभोग में नाटक मंचन के बाद यहां की बच्चियां सुपेबेड़ा जाकर वहां के लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक का मंचन करेंगी. साथ ही सुपेबेड़ा के लोगों के अंधविश्वास से दूर रहने और सही समय पर अस्पताल जाने की शिक्षा भी देंगी.

गरियाबंद: सुपेबेड़ा में दूषित पानी और किडनी की बीमारी से 70 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद जिले के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. बच्चे ग्रामीणों को दूषित पानी से होने वाले बीमारी को लेकर लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक कर रहे हैं.

सुपेबेड़ा के हालात पर नाटक का मंचन करती छात्राएं

देवभोग कन्या शाला की छात्राओं ने एक कार्यक्रम के दौरान सुपेबेड़ा के हालातों पर एक नाटक का मंचन किया. जिसमें छात्राओं ने बीमारी का सही समय पर इलाज और सावधानियां बरतने की बात बताई. नाटक मंचन में छात्राओं ने ग्रामीणों को बैगा-गुनिया के चक्कर में न पड़ सही समय पर अस्पताल जाने का संदेश दिया. इसके अलावा छात्राओं ने लोगों से अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का भी संदेश दिया है.

सुपेबेड़ा जाएंगी बच्चियां
देवभोग में नाटक मंचन के बाद यहां की बच्चियां सुपेबेड़ा जाकर वहां के लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक का मंचन करेंगी. साथ ही सुपेबेड़ा के लोगों के अंधविश्वास से दूर रहने और सही समय पर अस्पताल जाने की शिक्षा भी देंगी.

Intro:स्लग---मंच पर सुपेबेडा
गरियाबंद के किडनी प्रभावित सुपेबेड़ा को लेकर स्कूली बच्चे भी काफी फिक्रमंद है, लगातार बढ़ती बीमारी से चिंतित बच्चो ने इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने का काम किया है, Body:देवभोग कन्याशाला की छात्राओं ने एक कार्यक्रम में सुपेबेड़ा के हालातों की असलियत का मंच पर रूपांतरण किया, जिसमे उन्होंने दिखाया कि ग्रामीण बीमारी का सही ईलाज नही करवा रहे है, पीड़ित अस्पताल जाने की बजाय बैगा गुनिया के चक्कर मे पड़े हुए है, पीड़ित किडनी जैसी बीमारी का ईलाज बैगाओं की कुटिया में ढूंढ रहे है, छात्राओं ने इस पूरे हालात को बहुत ही बढ़िया ढंग से मंच पर प्रदर्शित किया और ग्रामीणों को ये समझाने की कोशिश की कि उनकी बीमारी का सही ईलाज अस्पताल में है, झाड़ फूंक से केवल उनकी जान जा सकती है पर जान बच नही सकती, छात्राओं को उम्मीद है कि उनका कार्यक्रम देखकर सुपेबेड़ा के लोगो मे जागरूकता आएगी और गांव में जो मौत का सिलसिला निरंतर जारी है उस पर रोक लगेगी साथ ही पीड़ितों की संख्या में भी कमी आएंगी।
Conclusion:बाइट 1---भावना अग्रवाल, छात्रा.........
बाइट 2--डीके साहू, शिक्षक............

ये स्कूली बच्चियां अब सुपेबेड़ा जाकर वहां इस नाटक का मंचन कर लोगों में अंधविश्वास को दूर करना चाहती हैं ताकि इलाज की वजह कोई झाड़-फूंक में फंस कर अपनी जान अब आगे ना गवाएं

फरहाज मेमन ईटीवी भारत गरियाबंद
Last Updated : Nov 16, 2019, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.