ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों से बोले एसपी- 'समस्या बताने आप मत आइए, बस फोन कीजिए मैं खुद आपके पास आऊंगा'

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:45 PM IST

गरियाबंद जिले के दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का एसपी भोजराम पटेल ने दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत कराया. इस पर एसपी ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराने का भरोसा दिलाया.

Naxalite affected areas visited by SP Bhojram Patel
नक्सल प्रभावित इलाकों का एसपी भोजराम पटेल ने दौरा किया

गरियाबंद: जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर और नक्सल प्रभावित क्षेत्र शोभा, इदागांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांवों के सरपंचों से मुलाकात की ओर और उनका हालचाल जाना. साथ ही क्षेत्र के समस्याओं के सबंध में भी चर्चा की.

Naxalite affected areas visited by SP Bhojram Patel
नक्सल प्रभावित इलाकों का एसपी भोजराम पटेल ने दौरा किया

सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने साल श्रीफल भेंट कर एसपी भोजराम पटेल का स्वागत किया. दूरस्थ वनांचल क्षेत्र शोभा, इदागांव में बीहड जंगल के क्षेत्रों से पहुंचे सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक को अनेक समस्याओं से अवगत कराया.

पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबध होना चाहिए

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि, पुलिस और जनता के बीच मैत्रीपूर्ण संबध होना चाहिए. कोई भी व्यक्ति को किसी भी तरह परेशानी हो तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.

सभी सरपंचों को दिया अपना फोन नंबर

एसपी भोजराम पटेल ने सभी सरपंचों को अपना फोन नंबर भी दिया. इस दौरान एसपी ने कहा यदि आप लोग थाने में कोई शिकायत करते हैं और आप लोगों शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, तो सरपंच उनसे सीधे फोन से संपर्क कर अपनी समस्या उन्हें बता सकते हैं.

आप लोग मुझे फोन करें मैं स्वंय समस्या जानने आ जाऊंगा: एसपी

एसपी ने कहा कि, पिछले दिनों इदागांव से ग्राम रक्षा समिति की महिलाएं उन्हें समस्या बताने 80 किलोमीटर की दूरी तय कर गरियाबंद मुख्यालय पहुंची थीं. यदि आप लोगों को कोई समस्या है, तो आप लोगों को इतनी अधिक दूरी तय कर गरियाबंद तक आने की जरूरत नहीं है. आप लोग मुझे फोन करें मैं खुद आप लोगों के बीच आप के समस्याओं को जानने पहुंच जाऊंगा. इससे एक ओर ग्रामीणों की समय की बचत होगी. वहीं दूसरी ओर आर्थिक दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा.

पुलिस जनता की सेवा के लिए है

उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और हर समय तैयार है. इसके अलावा एसपी ने सरपंचों से कहा कि उन्हें बहुत सारे अधिकार मिले हैं. आप लोगों के अधिकारों का यदि कोई हनन करता है, तो आप सीधे शिकायत करें.

एसपी भोजराम पटेल ने युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने दिलाया भरोसा. कहा उनसे इन विषयों में संपर्क करें.

  • यदि कोई बालिका-बालक सिलाई, बुनाई, कड़ाई, मेंहदी, इलेक्ट्रिशियन सहित रोजगार सबंधित कार्य करना चाहते हैं, तो उन्हें पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा.
  • यदि आर्थिक स्थिति के चलते कोई छात्र 10वीं या 12वीं के बाद आगे पढाई करना चाहते हैं, तो वे बेझिझक उन्हें अपनी समस्या बताएं, उनकी पढाई की पूरी व्यवस्था पुलिस प्रशासन करेगा.
  • यदि क्षेत्र के कोई भी युवक-युवती पुलिस भर्ती में जाना चाहते हैं, तो उन्हें बकायदा इसी क्षेत्र में पहले फिजिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी.

एसपी भोजराम पटेल ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए पूरी तरह पुलिस से सहयोग करने की बात कही है.

जितनी तारीफ की जाए कम है

ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों में पहुंचे एसपी को देख सरपंचों ने कहा कि गरियाबंद जिला के आप पहले पुलिस अधीक्षक हैं, जो हमारे क्षेत्र के समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने हमारे बीच पहुंचे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.

पुल और बिजली की मांग

इस दौरान राजापडाव, गौरगांव क्षेत्र से पहुंचे सरपंचों ने एसपी को बताया कि बारिश के दिनों में बाघ नाला में बाढ़ आने के कारण इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट जाता है और लोगों का आना-जाना बंद हो जाता है. ग्रामीणों ने बाघ नाला में पुल निर्माण की मांग की. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों में बिजली लगाने की मांग की.

कई गांवों में नहीं है सड़क और पुल

इदागांव थाना में टाईगर रिजर्व क्षेत्र से पहुंचे सरपंचों ने बताया कि उनके अधिकांश गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सडक नहीं है. इसके अलावा पुल भी नहीं है. जिसके कारण बारिश के चार महीनों में भारी दिक्कतों का समाना करना पडता है. साथ ही कई गांव में बिजली नहीं है. जिसके कारण बच्चों को लालटेन के सहारे पढाई करना पड़ता है. सरपंचों ने आगे बताया कि ग्रामीणों को बारिश के दिनों में सांप, बिच्छू सहित जहरीले जीव-जन्तुओं का डर बना रहता है. इसके अलावा ग्रामीणों ने एसपी से अनेक मुलभूत समस्याओं से अवगत कराया.

सभी समस्याओं के समाधान का किया जाएगा प्रयास

सरपंचों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद एसपी भोजराम पटेल ने कहा आज जो भी समस्या आई है. उसे शासन स्तर पर भेजकर समस्या का समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक महीने में एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक होगी. इस दौरान ग्रामीणों और सरपंचों से मुलाकात कर उनके समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान एसडीओ रूपेश कुमार डांडे, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, भोलाराम सोरी, हरचन्द्र ध्रुव , अमृतलाल नागेश, सहित लगभग 60 ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण उपस्थित थे.

गरियाबंद: जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर और नक्सल प्रभावित क्षेत्र शोभा, इदागांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांवों के सरपंचों से मुलाकात की ओर और उनका हालचाल जाना. साथ ही क्षेत्र के समस्याओं के सबंध में भी चर्चा की.

Naxalite affected areas visited by SP Bhojram Patel
नक्सल प्रभावित इलाकों का एसपी भोजराम पटेल ने दौरा किया

सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने साल श्रीफल भेंट कर एसपी भोजराम पटेल का स्वागत किया. दूरस्थ वनांचल क्षेत्र शोभा, इदागांव में बीहड जंगल के क्षेत्रों से पहुंचे सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक को अनेक समस्याओं से अवगत कराया.

पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबध होना चाहिए

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि, पुलिस और जनता के बीच मैत्रीपूर्ण संबध होना चाहिए. कोई भी व्यक्ति को किसी भी तरह परेशानी हो तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.

सभी सरपंचों को दिया अपना फोन नंबर

एसपी भोजराम पटेल ने सभी सरपंचों को अपना फोन नंबर भी दिया. इस दौरान एसपी ने कहा यदि आप लोग थाने में कोई शिकायत करते हैं और आप लोगों शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, तो सरपंच उनसे सीधे फोन से संपर्क कर अपनी समस्या उन्हें बता सकते हैं.

आप लोग मुझे फोन करें मैं स्वंय समस्या जानने आ जाऊंगा: एसपी

एसपी ने कहा कि, पिछले दिनों इदागांव से ग्राम रक्षा समिति की महिलाएं उन्हें समस्या बताने 80 किलोमीटर की दूरी तय कर गरियाबंद मुख्यालय पहुंची थीं. यदि आप लोगों को कोई समस्या है, तो आप लोगों को इतनी अधिक दूरी तय कर गरियाबंद तक आने की जरूरत नहीं है. आप लोग मुझे फोन करें मैं खुद आप लोगों के बीच आप के समस्याओं को जानने पहुंच जाऊंगा. इससे एक ओर ग्रामीणों की समय की बचत होगी. वहीं दूसरी ओर आर्थिक दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा.

पुलिस जनता की सेवा के लिए है

उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और हर समय तैयार है. इसके अलावा एसपी ने सरपंचों से कहा कि उन्हें बहुत सारे अधिकार मिले हैं. आप लोगों के अधिकारों का यदि कोई हनन करता है, तो आप सीधे शिकायत करें.

एसपी भोजराम पटेल ने युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने दिलाया भरोसा. कहा उनसे इन विषयों में संपर्क करें.

  • यदि कोई बालिका-बालक सिलाई, बुनाई, कड़ाई, मेंहदी, इलेक्ट्रिशियन सहित रोजगार सबंधित कार्य करना चाहते हैं, तो उन्हें पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा.
  • यदि आर्थिक स्थिति के चलते कोई छात्र 10वीं या 12वीं के बाद आगे पढाई करना चाहते हैं, तो वे बेझिझक उन्हें अपनी समस्या बताएं, उनकी पढाई की पूरी व्यवस्था पुलिस प्रशासन करेगा.
  • यदि क्षेत्र के कोई भी युवक-युवती पुलिस भर्ती में जाना चाहते हैं, तो उन्हें बकायदा इसी क्षेत्र में पहले फिजिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी.

एसपी भोजराम पटेल ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए पूरी तरह पुलिस से सहयोग करने की बात कही है.

जितनी तारीफ की जाए कम है

ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों में पहुंचे एसपी को देख सरपंचों ने कहा कि गरियाबंद जिला के आप पहले पुलिस अधीक्षक हैं, जो हमारे क्षेत्र के समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने हमारे बीच पहुंचे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.

पुल और बिजली की मांग

इस दौरान राजापडाव, गौरगांव क्षेत्र से पहुंचे सरपंचों ने एसपी को बताया कि बारिश के दिनों में बाघ नाला में बाढ़ आने के कारण इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट जाता है और लोगों का आना-जाना बंद हो जाता है. ग्रामीणों ने बाघ नाला में पुल निर्माण की मांग की. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों में बिजली लगाने की मांग की.

कई गांवों में नहीं है सड़क और पुल

इदागांव थाना में टाईगर रिजर्व क्षेत्र से पहुंचे सरपंचों ने बताया कि उनके अधिकांश गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सडक नहीं है. इसके अलावा पुल भी नहीं है. जिसके कारण बारिश के चार महीनों में भारी दिक्कतों का समाना करना पडता है. साथ ही कई गांव में बिजली नहीं है. जिसके कारण बच्चों को लालटेन के सहारे पढाई करना पड़ता है. सरपंचों ने आगे बताया कि ग्रामीणों को बारिश के दिनों में सांप, बिच्छू सहित जहरीले जीव-जन्तुओं का डर बना रहता है. इसके अलावा ग्रामीणों ने एसपी से अनेक मुलभूत समस्याओं से अवगत कराया.

सभी समस्याओं के समाधान का किया जाएगा प्रयास

सरपंचों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद एसपी भोजराम पटेल ने कहा आज जो भी समस्या आई है. उसे शासन स्तर पर भेजकर समस्या का समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक महीने में एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक होगी. इस दौरान ग्रामीणों और सरपंचों से मुलाकात कर उनके समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान एसडीओ रूपेश कुमार डांडे, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, भोलाराम सोरी, हरचन्द्र ध्रुव , अमृतलाल नागेश, सहित लगभग 60 ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.