ETV Bharat / state

गरियाबंद: पुलिस शहीद स्मृति दिवस, शहीदों को श्रद्धांजलि देने सढ़ोली गांव पहुंचे एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट

पुलिस शहीद स्मृति दिवस के मौके पर गरियाबंद के सढ़ोली गांव में वीर शहीद भृगुनंदन चौधरी, डिगेश्वर शांडिल्य और कालेश्वर शांडिल्य को श्रद्धांजलि देने पुलिस महकमा और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. इस मौके पर शहीद के परिजनों की आंखें नम हुई.

sp and crpf commandant pay tribute to the martyrs in gariyaband
शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:37 PM IST

गरियाबंद: पुलिस स्मृति दिवस पर सढ़ोली गांव में वीर शहीद भृगुनंदन चौधरी, डिगेश्वर शांडिल्य और कालेश्वर शांडिल्य को श्रद्धांजलि देने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई.

इस मौके पर गांव के सरपंच लव कुमार ध्रुव और उपसरपंच छबीलाल ध्रुव उपस्थित रहें. सढोली गांव में वरिष्ठ अधिकारियों ने सबसे पहले गांव के प्रमुख चौक पर स्थित भृगु नंदन चौधरी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके कार्यों को याद कर एसपी भोजराम पटेल ने इस अवसर पर कहा कि धन्य हैं यह गांव और इस गांव की मिट्टी, जिसने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया. बता दें कि नक्सलियों से लोहा लेते हुए बम ब्लास्ट में भृगु नंदन चौधरी शहीद हुए थें.

पुलिस स्मृति दिवस: जब शहीद बेटों को याद कर रो पड़ा परिवार, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

वहीं सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन के कमांडेंट वीके सिंह ने कहा कि शहीद भृगु नंदन चौधरी को मरणोपरांत मिलने वाले सबसे बड़े सम्मान कीर्ति चक्र से नवाजा जा चुका है. सीआरपीएफ के इतिहास में भी यह गौरवपूर्ण क्षण था. उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया था, जिसके लिए उनकी मां को राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया था.

पुलिस स्मृति दिवस: जशपुर में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इस मौके पर सभी पुलिस अधिकारी शहीद के स्कूल पहुंचे. जहां शहीद के शिक्षकों और सहपाठियों से मुलाकात की. शिक्षकों ने चर्चा के दौरान स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बारे में अधिकारियों को बताया. छात्रों के लिए कंप्यूटर की जरूरत बताए जाने पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने इसकी व्यवस्था के लिए प्रयास करने की बात कही. वहीं खेल सामग्री की जरूरत बताए जाने पर एसपी भोजराम पटेल और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने इसकी जवाबदारी लेते हुए कहा कि जल्द ही खेल सामग्री की व्यवस्था कर दी जाएगी.



गरियाबंद: पुलिस स्मृति दिवस पर सढ़ोली गांव में वीर शहीद भृगुनंदन चौधरी, डिगेश्वर शांडिल्य और कालेश्वर शांडिल्य को श्रद्धांजलि देने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई.

इस मौके पर गांव के सरपंच लव कुमार ध्रुव और उपसरपंच छबीलाल ध्रुव उपस्थित रहें. सढोली गांव में वरिष्ठ अधिकारियों ने सबसे पहले गांव के प्रमुख चौक पर स्थित भृगु नंदन चौधरी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके कार्यों को याद कर एसपी भोजराम पटेल ने इस अवसर पर कहा कि धन्य हैं यह गांव और इस गांव की मिट्टी, जिसने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया. बता दें कि नक्सलियों से लोहा लेते हुए बम ब्लास्ट में भृगु नंदन चौधरी शहीद हुए थें.

पुलिस स्मृति दिवस: जब शहीद बेटों को याद कर रो पड़ा परिवार, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

वहीं सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन के कमांडेंट वीके सिंह ने कहा कि शहीद भृगु नंदन चौधरी को मरणोपरांत मिलने वाले सबसे बड़े सम्मान कीर्ति चक्र से नवाजा जा चुका है. सीआरपीएफ के इतिहास में भी यह गौरवपूर्ण क्षण था. उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया था, जिसके लिए उनकी मां को राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया था.

पुलिस स्मृति दिवस: जशपुर में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इस मौके पर सभी पुलिस अधिकारी शहीद के स्कूल पहुंचे. जहां शहीद के शिक्षकों और सहपाठियों से मुलाकात की. शिक्षकों ने चर्चा के दौरान स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बारे में अधिकारियों को बताया. छात्रों के लिए कंप्यूटर की जरूरत बताए जाने पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने इसकी व्यवस्था के लिए प्रयास करने की बात कही. वहीं खेल सामग्री की जरूरत बताए जाने पर एसपी भोजराम पटेल और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने इसकी जवाबदारी लेते हुए कहा कि जल्द ही खेल सामग्री की व्यवस्था कर दी जाएगी.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.