ETV Bharat / state

पहले ही दिन फेल हो गई भूपेश सरकार की सोया दूध योजना, जानें कैसे - गरियाबंद न्यूज

जिले के केराबहरा में पहले ही दिन सवालों के घेरे में आ गई भूपेश सरकार की सोया दूध अमृत योजना. बच्चों को दिए जाने वाला पौष्टिक सोया दूध कहीं बद्बूदार, तो कहीं दही से भी गाढ़ा निकला. सोचने वाली बात, तो ये है कि जो दूध 90 दिन तक इस्तेमाल में लाया जा सकता था, वो महज 20 दिन में ही कैसे खराब हो गया.

योजना के पहले दिन ही खराब निकला दूध
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:50 PM IST

गरियाबंद: राज्य शासन की सबसे नवीनतम मुख्यमंत्री सोया दूध अमृत योजना अपने पहले दिन ही फेल हो गई. यह योजना खामी की भेंट चढ़ गई है. स्कूली बच्चों को सोयाबीन का दूध पिलाने शुरू की गई इस योजना के तहत भेजे गए कई दूध के पैकेट खराब निकले. एक्सपायरी डेट नहीं होने के बावजूद भेजा गया दूध कहीं बदबूदार, कहीं फटा हुआ, तो कहीं दानेदार निकला. इसे देखते हुए कई स्कूलों ने दूध फेंकवा दिया. केराबहरा गांव में 7 पैकेट दूध खोला गया जिसमें 5 पैकेट खराब निकला. वहीं दर्रीपारा में भी 2 पैकेट दूध दानेदार निकला. शिक्षकों की सतर्कता के चलते बच्चों को खराब दूध नहीं दिया गया.

राजिम विधायक ने योजना का शुभारंभ किया
शासन ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गरियाबंद समेत 4 जिलों में मुख्यमंत्री अमृत सोया दूध योजना का शुभारंभ 2 दिन पहले ही किया है. जिले में योजना का शुभारंभ राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने स्कूल में बच्चों को दूध पिलाकर किया, लेकिन दूध वितरण के पहले ही दिन जिले के 2 स्कूलों से दूध खराब निकलने की शिकायत मिलीं. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर केराबाहर गांव में जब शिक्षकों ने बच्चों को दूध पिलाने पैकेट खोला, तो उसमें से दही से भी गाढ़ा पेस्ट के जैसा सफेद पदार्थ निकला, जिसमें दुर्गंध आ रही थी.

पहले ही दिन फेल हो गई भूपेश सरकार की सोया दूध योजना

पहले दिन ही योजना हुई फेल
खराब दूध की जानाकारी शिक्षकों ने फौरन समन्वयक को दी. इसके बाद बच्चों को नए पैकेट ढूंढकर दूध पिलाया गया. कुल मिलाकर पहले दिन ही सरकार की इस योजना का कबाड़ा हो गया. दूध खराब होने खबर लगते ही स्कूल में बच्चों के पालकों की भीड़ लग गई. महिलाों ने पहले ही दिन खराब दूध भेजे जाने को लेकर शासन को जमकर कोसा. दूध सामान्य से कुछ ज्यादा ही गाढ़ा देखकर शिक्षकों ने उस दूध को नहीं पिलाया और दूध को अलग बाल्टी में रखवा दिया अगले दिन उस दूध को फेंक दिया गया.

भला हो शिक्षकों का : पवन कुमार
पालक पवन कुमार का कहना है कि सरकार को किसी भी योजना को इस तरह लापरवाही से लागू नहीं करना चाहिए, जिससे किसी की तबीयत खराब हो जाए. भला हो शिक्षकों का जिन्होंने बच्चों को देने की बजाय पहले खुद पिया और चेक किया. खराब दूध के चलते बच्चों के पेट खराब हो सकते थे और वे बीमार भी पड़ सकते थे.

निरिक्षण करके ही दूध परोसने कहा गया
मामले में समन्वयक त्रिवेंद्र संकुल का कहना है कि शिक्षकों को पहले से ही ये कहा गया था कि दूध का पहले बारीकी से निरीक्षण कर खुद चखकर देखें. इसके बाद यदि दूध पिलाने लायक लगे तभी बच्चों को पिलाएं.

90 दिन के बजाय 20 दिन में ही खराब
पते कि बात तो ये है कि सोया दूध का मैन्युफैक्चरिंग डेट 27 अगस्त लिखा गया है, और 90 दिन के भीतर इस्तेमाल लायक बताया गया है, लेकिन महज 20 दिनों में ही दूध का खराब हो जाना कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा करता है. हालांकि संकुल समन्वयक का कहना है कि हमें 45 दिन के भीतर दूध पिलाने के निर्देश हैं, लेकिन फिर भी महज 20 दिन में दूध का इस तरह खराब हो जाना ये सोचने वाली बात है.

गरियाबंद: राज्य शासन की सबसे नवीनतम मुख्यमंत्री सोया दूध अमृत योजना अपने पहले दिन ही फेल हो गई. यह योजना खामी की भेंट चढ़ गई है. स्कूली बच्चों को सोयाबीन का दूध पिलाने शुरू की गई इस योजना के तहत भेजे गए कई दूध के पैकेट खराब निकले. एक्सपायरी डेट नहीं होने के बावजूद भेजा गया दूध कहीं बदबूदार, कहीं फटा हुआ, तो कहीं दानेदार निकला. इसे देखते हुए कई स्कूलों ने दूध फेंकवा दिया. केराबहरा गांव में 7 पैकेट दूध खोला गया जिसमें 5 पैकेट खराब निकला. वहीं दर्रीपारा में भी 2 पैकेट दूध दानेदार निकला. शिक्षकों की सतर्कता के चलते बच्चों को खराब दूध नहीं दिया गया.

राजिम विधायक ने योजना का शुभारंभ किया
शासन ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गरियाबंद समेत 4 जिलों में मुख्यमंत्री अमृत सोया दूध योजना का शुभारंभ 2 दिन पहले ही किया है. जिले में योजना का शुभारंभ राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने स्कूल में बच्चों को दूध पिलाकर किया, लेकिन दूध वितरण के पहले ही दिन जिले के 2 स्कूलों से दूध खराब निकलने की शिकायत मिलीं. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर केराबाहर गांव में जब शिक्षकों ने बच्चों को दूध पिलाने पैकेट खोला, तो उसमें से दही से भी गाढ़ा पेस्ट के जैसा सफेद पदार्थ निकला, जिसमें दुर्गंध आ रही थी.

पहले ही दिन फेल हो गई भूपेश सरकार की सोया दूध योजना

पहले दिन ही योजना हुई फेल
खराब दूध की जानाकारी शिक्षकों ने फौरन समन्वयक को दी. इसके बाद बच्चों को नए पैकेट ढूंढकर दूध पिलाया गया. कुल मिलाकर पहले दिन ही सरकार की इस योजना का कबाड़ा हो गया. दूध खराब होने खबर लगते ही स्कूल में बच्चों के पालकों की भीड़ लग गई. महिलाों ने पहले ही दिन खराब दूध भेजे जाने को लेकर शासन को जमकर कोसा. दूध सामान्य से कुछ ज्यादा ही गाढ़ा देखकर शिक्षकों ने उस दूध को नहीं पिलाया और दूध को अलग बाल्टी में रखवा दिया अगले दिन उस दूध को फेंक दिया गया.

भला हो शिक्षकों का : पवन कुमार
पालक पवन कुमार का कहना है कि सरकार को किसी भी योजना को इस तरह लापरवाही से लागू नहीं करना चाहिए, जिससे किसी की तबीयत खराब हो जाए. भला हो शिक्षकों का जिन्होंने बच्चों को देने की बजाय पहले खुद पिया और चेक किया. खराब दूध के चलते बच्चों के पेट खराब हो सकते थे और वे बीमार भी पड़ सकते थे.

निरिक्षण करके ही दूध परोसने कहा गया
मामले में समन्वयक त्रिवेंद्र संकुल का कहना है कि शिक्षकों को पहले से ही ये कहा गया था कि दूध का पहले बारीकी से निरीक्षण कर खुद चखकर देखें. इसके बाद यदि दूध पिलाने लायक लगे तभी बच्चों को पिलाएं.

90 दिन के बजाय 20 दिन में ही खराब
पते कि बात तो ये है कि सोया दूध का मैन्युफैक्चरिंग डेट 27 अगस्त लिखा गया है, और 90 दिन के भीतर इस्तेमाल लायक बताया गया है, लेकिन महज 20 दिनों में ही दूध का खराब हो जाना कंपनी पर सवालिया निशान खड़ा करता है. हालांकि संकुल समन्वयक का कहना है कि हमें 45 दिन के भीतर दूध पिलाने के निर्देश हैं, लेकिन फिर भी महज 20 दिन में दूध का इस तरह खराब हो जाना ये सोचने वाली बात है.

Intro:बच्चों को पिलाने भेजा सड़ा और दुर्गंध युक्त सोया दूध

केराबहारा में 5 और दरीपारा में 2 पैकेट खराब दूध फिकवाया

गरियाबंद--- शासन की सबसे नवीनतम योजना मुख्यमंत्री अमृत दूध योजना के पहले दिन ही बड़ी खामी उजागर हुई है जिले के स्कूली बच्चों को सोयाबीन का दूध पिलाने प्रारंभ की गई इस योजना के तहत भेजे गए कई दूध के पैकेट खराब निकले एक्सपायरी डेट नहीं आने के बावजूद अंदर का दूध कहीं बदबूदार निकला कहीं फटा हुआ निकला तो कहीं दानेदार दूध पैकेट से निकला इसे देखते हुए कई स्कूलों ने दूध फिक वाया केरा बहरा गांव में जहां 7 पैकेट दूध खोला गया जिनमें से 5 पैकेट खराब निकला वही दरीपारा में भी 2 पैकेट दूध दानेदार हो गया था इन स्कूलों में शिक्षकों की सतर्कता के चलते बच्चों को खराब दूध नहीं पिलाते हुए अन्य पैकेट से ढूंढ ढूंढ कर अच्छा दूध पिलवाया गया वही खराब दूध खराब दूध की जानकारी ऊपर भेजते हुए उसे फिकवाया गया।


Body:शासन ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत गरियाबंद समेत चार जिलों में मुख्यमंत्री अमृत सोया दूध योजना का शुभारंभ 2 दिन पहले ही किया है गरियाबंद जिले में योजना का शुभारंभ राजीम विधायक अमितेश शुक्ला ने राजीम के स्कूल में बच्चों को दूध पिला कर कि मगर दूध वितरण के पहले ही दिन जिले के 2 स्कूलों से दूध खराब निकलने की शिकायतें आने लगी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर केराबाहर गांव में जब कल शिक्षकों ने बच्चों को दूध पिलाने पैकेट खोलें तो उसमें से दही से भी गाढ़ा पेस्ट के जैसा सफेद पदार्थ निकला जिसमें से दुर्गंध आ रही थी 52 बच्चों को पिलाने के लिए 7 पैकेट दूध खोला गया लेकिन 7 में से 5 पैकेट दूध इसी तरह खराब निकला किसी पैकेट से तेज दुर्गंध आ रही थी किसी में पेस्ट जैसा सफेद पदार्थ था किसी में फटे हुए दूध जैसा दूध निकला शिक्षकों ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारि संकुल समन्वयक को दी वही हिंदी में बच्चों को पिलाने की बजाय उस दूध को अलग कर दिया नए पैकेट ढूंढ कर छठे गए जिसके बाद अच्छा दूध बच्चों को पिलाया गया कुल मिलाकर पहले ही दिन योजना के तहत बांटे गए दूध की किरकिरी हो गई खराब दूध अलग किया ही गया था कि कई पालक की भीड़ स्कूल में लग गई पालक पवन कुमार के साथ कई अन्य महिलाएं भी पहले ही दिन खराब दूध भेजे जाने को लेकर शासन को जमकर कोस रही थी इसके अलावा इसी इलाके के दरीपारा मिडिल स्कूल में भी दूध में दानेदार नजर आ रहा था दूध सामान्य से कुछ ज्यादा ही गाढ़ा था देखकर शिक्षकों को पिलाने लायक नहीं लगा जिस पर शिक्षकों ने दूध अलग बाल्टी में रखवा दिया 1 दिन बाद दूध फेंक दिया गया

इस संबंध में पालक पवन कुमार केराबहारा का कहना है कि सरकार किसी भी योजना को इस तरह लापरवाही से लागू ना करें कि किसी की तबीयत खराब हो जाए भला हो शिक्षकों का जिन्होंने दूध बच्चों को देने की बजाय पहले खुद पिया और चेक किया तब गलती पता चली अन्यथा खराब दूध के चलते बच्चों के पेट खराब होते वे बीमार पड़ सकते थे।

वही मामले में संकुल समन्वयक श्री त्रिवेंद्र का कहना है कि शिक्षकों को पहले ही यह प्रशिक्षण दिया गया है कि दूध का पहले बारीकी से निरीक्षण करें खुद चक्कर देखें पिलाने लायक लगे तभी बच्चों को पिलाए इसी कारण इसी बच्चे को खराब दूध नहीं पिलाया गया

बॉक्स

मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त सोया दूध का मैन्युफैक्चरिंग डेट 27 अगस्त लिखा गया है और 90 दिन के भीतर उपयोग लायक बताया गया है लेकिन महज 20 दिनों में ही दूध की यह गति होना बेहद चिंताजनक विषय है हालांकि संकुल समन्वयक का कहना है कि हमें 45 दिन के भीतर दूध पिलाने के निर्देश हैं उसके बाद का दूध स्वीकार नहीं किया जाएगा लेकिन फिर भी महज 20 दिन में दूध की यह दुर्गति कतई उचित नहीं कही जा सकतीConclusion:Byte-- कुणाल सोम छात्र

बाइट-- लालेश्वरी सम्रत ग्रामीण महिला

बाइट-- पवन कुमार पालक

बाइट श्री शर्मा प्रधान पाठक दरीपारा

बाइट एम त्रिवेंद्र संकुल समन्वयक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.