गरियाबंदः धान खरीदी के लिए निर्धारित तारीख में लगभग एक सप्ताह बाकी है. ऐसे में जिले के दुल्ला सहकारी समिति के कर्मचारी द्वारा धान खरीदने के लिए किसान से पैसे लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में किसान कर्मचारी को कुछ देते हुए नजर आ रहा है. साथ ही बाकी रकम भी जल्द देने की बात कही जा रही है. वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल वीडियो में दिखाई दे रहा किसान कर्मचारी को पैसे देने की बात स्वीकार की है.
जिम्मेदार अधिकारियों ने झाड़ा पलड़ा
मामला धान खरीदी से जुड़ा हुआ है. बता दें किसान ग्राम चुरकीदादर का रहने वाला है. किसान के मुताबिक समिति के कर्मचारी ने बिना किसी कारण के ही उसका धान लेने से मना कर दिया. फिर धान लेने के एवज में कर्मचारी ने रकम की मांग की. वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा कर्मचारी पैसे के लेन-देन की बात से साफ इंकार किया है. अन्य किसान का पर फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया जा रहा है. मामले में जिम्मेदार अधिकारी पलड़ा झाड़ते नजर आ रहे हैं.
नोट- ETV भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.