गरियाबंद: भारी गहमागहमी के बीच हुए जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने कांग्रेस को ही करारी शिकस्त दी है. दरअसल, जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में खड़े दोनों प्रत्याशी कांग्रेसी से ही थे. इसके बाद बीजेपी के एक प्रत्याशी के समर्थन से कांग्रेस की स्मृति ठाकुर अध्यक्ष बनने में कामयाब रहीं. जिला पंचायत चुनाव में संजय नेताम को उपाध्यक्ष चुना गया है.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों प्रत्याशी को 11 में से छह-छह वोट मिले थे. जीत के बाद कांग्रेस की स्मृति ठाकुर ने जिला पंचायत से गरियाबंद कांग्रेस भवन तक 1 किलोमीटर लंबा विजय जुलूस निकाली.
जुलूस के बाद कांग्रेस भवन में सभा का आयोजन किया गया. सभा में चुनाव पर्यवेक्षक समेत जिलेभर से पहुंचे कांग्रेसियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया.