गरियाबंदः फिंगेश्वर में धूम-धाम से शाही दशहरा संपन्न हुआ. फिंगेश्वर राज घराने के कुल देवी मौली मां मंदिर सहित नगर के बालाजी पंचमंदिर में राजपुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया.
राजशाही दशहरा पर्व को लेकर राजिम के विधायक अमितेष शुक्ल और अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी राजा महेंद्र बहादुर को बधाई देने राजमहल परिसर पहुंचे. शाही दशहरा को लेकर जिले के प्राशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखाई दिए.
राजशाही पोशाक में दिखे राजपरिवार के सदस्य
राजा महेंद्र बहादुर सिंह ,कुंवर निलेन्द्र बहादुर सिंह राजघराने के परिवार के साथ राजशाही वेशभूषा में दिखाई दिए. नगर के प्रमुख मार्गों में विशाल शोभा यात्रा निकली गई. जहां उनका अभिवादन स्वीकार करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी
शाही में दशहरे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्राचीन मान्यता और परंपरा के मुताबिक विजयादशमी के चार दिन बाद फिंगेश्वर में राजशाही दशहरा महोत्सव मनाया जाता है. इसे लेकर नगर को सजाया गया था. वहीं आयोजन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.जिला कलेक्टर श्याम धावड़े सहित पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे मौके का जायजा लेने पहुंचे थे.
ग्रामीणों ने उठाया लुत्फ
गरियाबंद में कई वर्षों से शाही दशहरा मनाया जाता है. इसे देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इस बार भी हजारों की भीड़ उमड़ी. हाई स्कूल खेल मैदान में मुख्य मंच के साथ राजमहल परिसर में भी लोककला मंच बनाया गया था. जहां ग्रामीणों ने दर रात तक लोक परंपराओं से जुड़े कार्यक्रम का आनंद उठाया