ETV Bharat / state

फिंगेश्वर में धूम-धाम से संपन्न हुआ शाही दशहरा

फिंगेश्वर में धूमधाम से शाही दशहरा मनाया गया. क्षेत्र के विधायक सहित ग्रामीण हजारों की संख्या में बधाई देने राजमहल पहुंचे.

फिंगेश्वर में शाही दशहरा
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 1:25 PM IST

गरियाबंदः फिंगेश्वर में धूम-धाम से शाही दशहरा संपन्न हुआ. फिंगेश्वर राज घराने के कुल देवी मौली मां मंदिर सहित नगर के बालाजी पंचमंदिर में राजपुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया.

राजशाही दशहरा पर्व को लेकर राजिम के विधायक अमितेष शुक्ल और अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी राजा महेंद्र बहादुर को बधाई देने राजमहल परिसर पहुंचे. शाही दशहरा को लेकर जिले के प्राशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखाई दिए.

राजशाही पोशाक में दिखे राजपरिवार के सदस्य
राजा महेंद्र बहादुर सिंह ,कुंवर निलेन्द्र बहादुर सिंह राजघराने के परिवार के साथ राजशाही वेशभूषा में दिखाई दिए. नगर के प्रमुख मार्गों में विशाल शोभा यात्रा निकली गई. जहां उनका अभिवादन स्वीकार करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी

शाही में दशहरे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्राचीन मान्यता और परंपरा के मुताबिक विजयादशमी के चार दिन बाद फिंगेश्वर में राजशाही दशहरा महोत्सव मनाया जाता है. इसे लेकर नगर को सजाया गया था. वहीं आयोजन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.जिला कलेक्टर श्याम धावड़े सहित पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे मौके का जायजा लेने पहुंचे थे.

ग्रामीणों ने उठाया लुत्फ
गरियाबंद में कई वर्षों से शाही दशहरा मनाया जाता है. इसे देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इस बार भी हजारों की भीड़ उमड़ी. हाई स्कूल खेल मैदान में मुख्य मंच के साथ राजमहल परिसर में भी लोककला मंच बनाया गया था. जहां ग्रामीणों ने दर रात तक लोक परंपराओं से जुड़े कार्यक्रम का आनंद उठाया

गरियाबंदः फिंगेश्वर में धूम-धाम से शाही दशहरा संपन्न हुआ. फिंगेश्वर राज घराने के कुल देवी मौली मां मंदिर सहित नगर के बालाजी पंचमंदिर में राजपुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया.

राजशाही दशहरा पर्व को लेकर राजिम के विधायक अमितेष शुक्ल और अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी राजा महेंद्र बहादुर को बधाई देने राजमहल परिसर पहुंचे. शाही दशहरा को लेकर जिले के प्राशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखाई दिए.

राजशाही पोशाक में दिखे राजपरिवार के सदस्य
राजा महेंद्र बहादुर सिंह ,कुंवर निलेन्द्र बहादुर सिंह राजघराने के परिवार के साथ राजशाही वेशभूषा में दिखाई दिए. नगर के प्रमुख मार्गों में विशाल शोभा यात्रा निकली गई. जहां उनका अभिवादन स्वीकार करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी

शाही में दशहरे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्राचीन मान्यता और परंपरा के मुताबिक विजयादशमी के चार दिन बाद फिंगेश्वर में राजशाही दशहरा महोत्सव मनाया जाता है. इसे लेकर नगर को सजाया गया था. वहीं आयोजन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.जिला कलेक्टर श्याम धावड़े सहित पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे मौके का जायजा लेने पहुंचे थे.

ग्रामीणों ने उठाया लुत्फ
गरियाबंद में कई वर्षों से शाही दशहरा मनाया जाता है. इसे देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इस बार भी हजारों की भीड़ उमड़ी. हाई स्कूल खेल मैदान में मुख्य मंच के साथ राजमहल परिसर में भी लोककला मंच बनाया गया था. जहां ग्रामीणों ने दर रात तक लोक परंपराओं से जुड़े कार्यक्रम का आनंद उठाया

Intro:स्लग--शाही दशहरा
एंकर--प्रदेश सहित छेत्र में प्रशिद्ध फिंगेस्वर का शाही दशहरा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।फिंगेस्वर राज घराने के कुल देवी मौली माँ मंदिर सहित नगर के बालाजी पंचमन्दिर में राजपुरोहितो के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया।Body:देर शाम मंदिरों में हजारों के तादात में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा।अर्धरात्रि मंदिर ट्रस्ट कमेटी के राजा महेन्द्र बहादुर सिंह ,कुँवर निलेन्द्र बहादुर सिंह राजघराने के परिवार के साथ राजशाही वेशभूसा में प्राचीन अस्त्र शस्त्र के साथ नगर के प्रमुख मार्ग में विशाल शोभा यात्रा में निकले तो हजारों के जन शैलाब में महिलाओं व पुरुषो का शैलाब राजा का अभिवादन स्वीकार करने आतुर दिखाई पड़े ।प्राचीन मान्यता व परम्परा अनुसार
विज्यादसमी के कुछ दिन बाद फिंगेस्वर के राजशाही दशहरा महोत्सव को मनाने को लेकर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था,वही सुरछा के व्यापक इतजाम को लेकर नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की चॉक चौबन्ध व्यवस्था रही।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े व पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे मौका स्थल का जायजा लेने पहुंचे हुए थे।हाई स्कूल खेल मैदान मुख्य मंच सहित राजमल परिसर प्रागड में आयोजित लोककला मंच की छत्तीसगढ़ी आरकेस्ट्रा में देर रात तक ग्रामीणों ने जमकर लुत्फ उठाया। Conclusion:राजशाही दशहरा पर्व को लेकर राजिम के विधायक अमितेष शुक्ल,अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू,सहित कांग्रेश के वरिष्ट पदाधिकारी कार्यकर्ता व ग्रामीणों का हुजूम राजा महेन्द्र बहादुर की बधाई देने राजमहल प्रांगण में उमड़ा रहा। शाही दशहरा को लेकर जिले के प्राशाशनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मुस्तैद रहे।
बाईट 01 सुखनन्दन राठौर asp

बाईट 02 पंडित दिनेस्वर प्रशाद शुक्ल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.