गरियाबंद: भगवान कृष्ण जन्मोत्सव पर पूरा देश उत्साहित है. सुबह से ही कृष्ण मंदिरों में कान्हा के भक्तों की भीड़ लगी है. अलग-अलग मंदिरों और संस्थानों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा. शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में भी इस मौके पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने राधा-कृष्ण के अवतार में सबका मन मोह लिया.
जन्माष्टमी पर बच्चों ने राधा-कृष्ण, गोपियां, बलराम, वासुदेव के अन्य रूप धारण किये. मौके पर 300 बच्चों ने झाकियां भी निकाली. लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया था.
बच्चों ने दिखाया कृष्ण लीला
कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन और फैंसी ड्रेस के माध्यम से बाल कृष्ण से लेकर श्रीकृष्ण के हर काल को बखूबी से दिखाया. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को भगवान कृष्ण से जुड़ी कई बातें बताई.