गरियाबंद: संत गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर जिले के रावणभाटा स्थित सतनाम भवन में सतनाम समाज के 2000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. वहां लोगों ने जैतखंभ पर पालो चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अलख राम कोसले ने की. इनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत आर के खूंटे मौजूद रहे.
सतनाम समाज ने निकाली शोभा यात्रा
बुधवार दोपहर जिले भर से सतनाम समाज के हजारों लोग गरियाबंद में इकट्ठे हुए, जहां मजा कट्टा से लेकर रावणभाटा सतनाम समाज परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई. इस बीच पंथी नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. जिसके बाद सतनाम समाज भवन के सामने स्थित जैतखंभ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया.
पढ़ें: दुर्ग: सरोज पांडेय के रोड शो में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों का हंगामा
'मनखे मनखे एक समान' को अपनाने का संदेश
पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बाबा के बताए हुए रास्तों पर चलकर समाज के साथ ही साथ सभी समाज का भला करने का आवाहन किया. बाबा के संदेश 'मनखे मनखे एक समान' को आत्मसात करने की बात कही गई. वहीं कार्यक्रम में विशेष रुप से दुर्ग जिले से आए पंथी नृत्य पार्टी ने प्रस्तुति दी.