ETV Bharat / state

गरियाबंद: संत गुरु घासीदास की जयंती पर सतनाम समाज ने निकाली शोभा यात्रा

गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर सतनाम समाज ने शोभा यात्रा निकाली . इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत आर के खूटे मौजूद रहे.

Satnam Samaj took out Shobha Yatra on the birth anniversary of Saint Guru Ghasidas
सतनाम समाज ने निकाली शोभा यात्रा
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 11:51 PM IST

गरियाबंद: संत गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर जिले के रावणभाटा स्थित सतनाम भवन में सतनाम समाज के 2000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. वहां लोगों ने जैतखंभ पर पालो चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अलख राम कोसले ने की. इनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत आर के खूंटे मौजूद रहे.

संत गुरु घासीदास की जयंती पर सतनाम समाज ने निकाली शोभा यात्रा

सतनाम समाज ने निकाली शोभा यात्रा
बुधवार दोपहर जिले भर से सतनाम समाज के हजारों लोग गरियाबंद में इकट्ठे हुए, जहां मजा कट्टा से लेकर रावणभाटा सतनाम समाज परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई. इस बीच पंथी नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. जिसके बाद सतनाम समाज भवन के सामने स्थित जैतखंभ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया.

पढ़ें: दुर्ग: सरोज पांडेय के रोड शो में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों का हंगामा

'मनखे मनखे एक समान' को अपनाने का संदेश
पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बाबा के बताए हुए रास्तों पर चलकर समाज के साथ ही साथ सभी समाज का भला करने का आवाहन किया. बाबा के संदेश 'मनखे मनखे एक समान' को आत्मसात करने की बात कही गई. वहीं कार्यक्रम में विशेष रुप से दुर्ग जिले से आए पंथी नृत्य पार्टी ने प्रस्तुति दी.

गरियाबंद: संत गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर जिले के रावणभाटा स्थित सतनाम भवन में सतनाम समाज के 2000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. वहां लोगों ने जैतखंभ पर पालो चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अलख राम कोसले ने की. इनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत आर के खूंटे मौजूद रहे.

संत गुरु घासीदास की जयंती पर सतनाम समाज ने निकाली शोभा यात्रा

सतनाम समाज ने निकाली शोभा यात्रा
बुधवार दोपहर जिले भर से सतनाम समाज के हजारों लोग गरियाबंद में इकट्ठे हुए, जहां मजा कट्टा से लेकर रावणभाटा सतनाम समाज परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई. इस बीच पंथी नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. जिसके बाद सतनाम समाज भवन के सामने स्थित जैतखंभ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया.

पढ़ें: दुर्ग: सरोज पांडेय के रोड शो में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों का हंगामा

'मनखे मनखे एक समान' को अपनाने का संदेश
पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बाबा के बताए हुए रास्तों पर चलकर समाज के साथ ही साथ सभी समाज का भला करने का आवाहन किया. बाबा के संदेश 'मनखे मनखे एक समान' को आत्मसात करने की बात कही गई. वहीं कार्यक्रम में विशेष रुप से दुर्ग जिले से आए पंथी नृत्य पार्टी ने प्रस्तुति दी.

Intro:संत बाबा श्री गुरु घासीदास जी के जयंती पर बुधवार संध्या सतनाम भवन रावणभाटा में समाज के 2000 से अधिक लोग एकत्र हुए और जैतखंभ पर पालो चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे अध्यक्षता अलख राम कोसले विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत आर के खूटे मौजूद रहे।



Body:बुधवार दोपहर जिले भर से सतनाम समाज के हजारों लोग गरियाबंद में एकत्र हुए जहां मजा कट्टा से लेकर रावण भाटा सतनाम समाज परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई इस बीच पंथी नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया जिसके बाद सतनाम समाज भवन के समक्ष स्थित जैतखंभ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया पूजा अर्चना में गरियाबंद गरियाबंद के एसपी एमआर आहिरे जिला सीईओ श्री खुटे विशेष रुप से शामिल हुए पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा बाबा के बताए हुए रास्तों पर चलकर समाज के साथ ही साथ सभी समाज का भला करने का आवाहन किया बाबा के संदेश मनखे मनखे एक समान को आत्मसात करने की बात कही गई कार्यक्रम में विशेष रुप से दुर्ग जिले से आए पंथी नृत्य पार्टी ने प्रस्तुति दीConclusion:बाइट-- एमआर आहिरे एसपी गरियाबंद-
Last Updated : Dec 18, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.