ETV Bharat / state

मामा को देने जा रहे थे दिवाली का तोहफा, रास्ते में हुए हादसे का शिकार - गरियाबंद

गरियाबंद नेशनल हाइवे पर राहगीर लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं. दिवाली के दिन भी दो अलग-अलग दुर्घटनाएं हुई जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं.

10 मिनट के अंतराल में हुए दो हादसे
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 5:50 PM IST

गरियाबंद: नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है. बारुका के पास मोड़ पर पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. रविवार की दोपहर 10 मिनट के अंतराल में दो हादसे हुए. दो वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. इन दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल गरियाबंद लाया गया. जहां से घायलों को रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में तीन घायल

हादसे के शिकार दोनों भाई दीपावली का शगुन और गिफ्ट लेकर अपने मामा के घर जा रहे थे. इसी बीच वे दुर्घटना के शिकार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

पढ़ें :वन अमले को देख भागे तस्कर, मौके से लकड़ी की चिरान और साइकिल जब्त

SP ने खुद जाकर की थी जांच

दरअसल, नेशनल हाईवे पर मौजूद मोड़ हादसे की वजह है. पुलिस ने भी इस जगह को दुर्घटना क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है. बीते दिनों SP ने खुद जाकर मोड़ का मुआयना किया था और अगल-बगल के पेड़ों की छंटाई की गई थी, ताकि रास्ता साफ नजर आए.

गरियाबंद: नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है. बारुका के पास मोड़ पर पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. रविवार की दोपहर 10 मिनट के अंतराल में दो हादसे हुए. दो वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. इन दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल गरियाबंद लाया गया. जहां से घायलों को रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में तीन घायल

हादसे के शिकार दोनों भाई दीपावली का शगुन और गिफ्ट लेकर अपने मामा के घर जा रहे थे. इसी बीच वे दुर्घटना के शिकार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

पढ़ें :वन अमले को देख भागे तस्कर, मौके से लकड़ी की चिरान और साइकिल जब्त

SP ने खुद जाकर की थी जांच

दरअसल, नेशनल हाईवे पर मौजूद मोड़ हादसे की वजह है. पुलिस ने भी इस जगह को दुर्घटना क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है. बीते दिनों SP ने खुद जाकर मोड़ का मुआयना किया था और अगल-बगल के पेड़ों की छंटाई की गई थी, ताकि रास्ता साफ नजर आए.

Intro:गरियाबंद में नेशनल हाईवे जानलेवा साबित हो रही है बारूका के पास अंधे मोड़ पर पहले भी आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है वहीं आज दोपहर 10:00 मिनट के अंतराल में एक के बाद एक दो वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी पहले दुर्घटना में एक व्यक्ति तो वहीं दूसरी दुर्घटना में दो युवक घायल हुए घायलों को जिला चिकित्सालय गरियाबंद लाया गया जहां 2 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है


Body:दिवाली का गिफ्ट रिश्तेदार को देने मगरलोड से निकले दो भाई गरियाबंद के पहले बारूका के ढलान पर एक अंधे मोड़ में दुर्घटना के शिकार हो गए ठीक इसके 10 मिनट पहले एक और व्यक्ति इसी स्थान पर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा था दरअसल नेशनल हाईवे का यह स्थान अंधे मोड़ वाला स्थान है और मोड भी तीखा है तेज रफ्तार वाहन कई बार मोड नहीं पाने के चलते सीधे गड्ढे में समा चुके हैं अब तक यहां आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं पिछले 3 सालों में हो चुके हैं पुलिस द्वारा भी यह स्थान दुर्घटना जन्म क्षेत्र के रूप में चिन्ह अंकित है मगर यहां दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है आज महज 10 मिनट के अंतराल में एक ही जगह पर दो दुर्घटनाओं ने फिर से एक बार सभी को दहला कर रख दिया नगर के जागरूक लोगों को लेकर बीते दिनों इस स्थान पर एसपी स्वयं जाकर देख चुके हैं वहीं अगल-बगल के पेड़ों की छंटाई कर रास्ता स्पष्ट नजर आए इसकी व्यवस्था भी की गई थी मगर इस स्थान पर दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है गरियाबंद रायपुर मार्ग पर 34 ऐसे स्थान हैं जहां अत्यधिक दुर्घटनाएं होती हैं इनमें से यह भी सबसे प्रमुख है आज दुर्घटना के बाद पांडुका पुलिस के जवानों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया तो वही तीन घायलों में से दो को रायपुर रेफर करना पड़ा घायल के रिश्तेदार बताते हैं कि आज दो भाई दीपावली का शगुन तथा गिफ्ट लेकर अपने मामा के यहां देने जा रहे थे इसी बीच में दुर्घटना के शिकार हो गए स्थानीय होने के चलते वह साफ बता रहे हैं कि इसी स्थान पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुके हैं मगर लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है नेशनल हाईवे का यह हिस्सा अब जानलेवा बन गया हैConclusion:बाइट जगमोहन यदु घायल के रिश्तेदार और
Last Updated : Oct 27, 2019, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.