गरियाबंद : जिले के रानीपतेवा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'राज्य सरकार किसानों को कितना अधिक परेशान कर सकती है ये दिखा दिया है'.
रमन सिंह ने कहा कि, 'अधिकारी धान पकड़ने के लिए इतनी अधिक तलाशी ले रहे हैं कि किसान ज्यादा परेशान हो गया है'. उन्होंने कहा कि, 'किसान या व्यापारी को धान लाते ले जाते ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे वह धान नहीं गांजा अफीम ले जा रहा हो. अपने लोगों से ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए'.
'धान कहीं लाने ले जाने नहीं दिया जा रहा'
दरअसल, रमन सिंह के चुनावी भाषण के दौरान किसानों ने कहा कि, 'अधिकारी थोड़ा बहुत भी धान कहीं लाने ले जाने नहीं दिया जा रहा हैं. 60 से 70 बोरा धान भी पकड़ लेते हैं. पटवारी, तहसीलदार, एसडीओ, पुलिस हर कोई धान ही पकड़ रहा है.
'1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास'
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रानीपतेवा में 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान बीजेपी के काफी सदस्य मौजूद रहे. वहीं ब्रह्माकुमारी संस्था की महिलाओं ने रमन सिंह का विशेष स्वागत किया.