गरियाबंद: नौतपा में 3 दिन की तेज गर्मी के बीच बुधवार को अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. जिले के देवभोग में सुबह से तेज धूप थी और दोपहर में हुई तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने से यहां का मौसम बदल गया है.
जिले में भीषण गर्मी से लोगों को अब राहत मिल गई है. बुधवार को दोपहर जमकर गरज- चमक के साथ तेज बारिश हुई और साथ में ओले भी गिरे. सुबह तेज धूप के बाद अचानक मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली, लेकिन वहीं बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं से इलाके में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए है. इससे देवभोग में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है.
बता दें कि बुधवार सुबह से ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया था, लेकिन दोपहर होते-होते अचानक जिले के देवभोग इलाके में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है.