ETV Bharat / state

LokSabha Election 2019 : महासमुंद सीट पर चुनाव की ऐसी है तैयारी, प्रशासन की रहेगी पैनी नजर - गरियाबंद

कलेक्टर का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हर गांव में एक बार वोटिंग मशीन का प्रदर्शन और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा चुका है.

कलेक्टर श्याम धावडे
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 12:22 PM IST

गरियाबंद: महासमुंद लोकसभा के लिए 18 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में इस बार 10 संगवारी बूथ बनाए जा रहे हैं. इनकी विशेषता यह रहेगी कि सभी कर्मचारी महिला होगी. इसके साथ ही पुलिस फोर्स में महिला अपनी सेवाएं देंगी.

वहीं कलेक्टर श्याम धावडे ने राजनीतिक दलों से भी निवेदन किया है कि, उनके अभिकर्ता भी महिला रहे. कलेक्टर का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हर गांव में एक बार वोटिंग मशीन का प्रदर्शन और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा चुका है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से कलेक्टर ने बताई चुनाव की जानकारी
कलेक्टर श्याम धावडे और अपर कलेक्टर ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों में विधानसभा चुनाव में मतदान कम हुए थे, उस पर अधिक वोटिंग के लिए ज्यादा प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, जिले में थर्ड जेंडर के 3 मतदाता हैं. सेवा मतदाता 146 हैं. जिन्हें मत पत्र भेज दिया गया है. एपिक रेशों 64.77 प्रतिशत हैं. जिले के 99.98 प्रतिशत मतदाताओं के वोटर आईडी में फोटो लगी हुई है.

व्हील चेयर की व्यवस्था
वोटर आईडी के अलावा 9 अन्य प्रकार के दस्तावेज के भी सहारे मतदान किया जा सकेगा. सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कर दी गई है.

दिव्यांग भी होंगे कर्मचारी
जिले में 2 सुगम मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां दिव्यांगों के लिए बेहतर व्यवस्था रखी गई है. वहीं इन दोनों सुगम मतदान केंद्रों में कर्मचारी भी दिव्यांग होंगे. बेहराबुड़ा और डूंगरी गांव में दिव्यांग कर्मचारी मतदान केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे.

509 मतदान स्थानों में होंगी वोटिंग
वहीं 10 तारीख से ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. कुल 2 हजार 752 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान के लिए लगाई जा रही है. फिलहाल 4 वीडियो सर्विलेंस टीम, 4 वीडियो वीविंग टीम और 6 फ्लाइंग स्कॉड और 6 सर्विलेंस टीम बनाई गई है. कुल 509 स्थानों पर वोटिंग होगी. जिनमें 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी
कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि 16 तारीख से लेकर 18 तारीख की रात तक जिले में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी वहीं उन्हीं तिथियों में प्रचार भी बंद रहेगा कलेक्टर ने बताया कि कड़ाई करते हुए शराब के अवैध परिवहन को रोका गया है जिनमें 151 प्रकरणों में 351 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है.

कलेक्टर श्याम धावडे

गरियाबंद: महासमुंद लोकसभा के लिए 18 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में इस बार 10 संगवारी बूथ बनाए जा रहे हैं. इनकी विशेषता यह रहेगी कि सभी कर्मचारी महिला होगी. इसके साथ ही पुलिस फोर्स में महिला अपनी सेवाएं देंगी.

वहीं कलेक्टर श्याम धावडे ने राजनीतिक दलों से भी निवेदन किया है कि, उनके अभिकर्ता भी महिला रहे. कलेक्टर का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हर गांव में एक बार वोटिंग मशीन का प्रदर्शन और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा चुका है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से कलेक्टर ने बताई चुनाव की जानकारी
कलेक्टर श्याम धावडे और अपर कलेक्टर ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों में विधानसभा चुनाव में मतदान कम हुए थे, उस पर अधिक वोटिंग के लिए ज्यादा प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, जिले में थर्ड जेंडर के 3 मतदाता हैं. सेवा मतदाता 146 हैं. जिन्हें मत पत्र भेज दिया गया है. एपिक रेशों 64.77 प्रतिशत हैं. जिले के 99.98 प्रतिशत मतदाताओं के वोटर आईडी में फोटो लगी हुई है.

व्हील चेयर की व्यवस्था
वोटर आईडी के अलावा 9 अन्य प्रकार के दस्तावेज के भी सहारे मतदान किया जा सकेगा. सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कर दी गई है.

दिव्यांग भी होंगे कर्मचारी
जिले में 2 सुगम मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां दिव्यांगों के लिए बेहतर व्यवस्था रखी गई है. वहीं इन दोनों सुगम मतदान केंद्रों में कर्मचारी भी दिव्यांग होंगे. बेहराबुड़ा और डूंगरी गांव में दिव्यांग कर्मचारी मतदान केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे.

509 मतदान स्थानों में होंगी वोटिंग
वहीं 10 तारीख से ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. कुल 2 हजार 752 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान के लिए लगाई जा रही है. फिलहाल 4 वीडियो सर्विलेंस टीम, 4 वीडियो वीविंग टीम और 6 फ्लाइंग स्कॉड और 6 सर्विलेंस टीम बनाई गई है. कुल 509 स्थानों पर वोटिंग होगी. जिनमें 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी
कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि 16 तारीख से लेकर 18 तारीख की रात तक जिले में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी वहीं उन्हीं तिथियों में प्रचार भी बंद रहेगा कलेक्टर ने बताया कि कड़ाई करते हुए शराब के अवैध परिवहन को रोका गया है जिनमें 151 प्रकरणों में 351 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है.

Intro:2752 कर्मचारि, 573 मतदान केंद्र में 4 लाख 30 हजार लोगो को कराएंगे मतदान

गरियाबंद में 10 आदर्श 10 संगवारी तथा 2 सुगम मतदान केंद्र रहेंगे आकर्षण का केंद्र

110 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग रखेगा लाइव नजर

मतदान की तैयारियां पूरी-- श्याम धावडे

Body:गरियाबंद--- गरियाबंद जिले के राजिम एवं बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा में महासमुंद लोकसभा के लिए 18 अप्रैल को लहोने वाले मतदान के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है इस बार 10 संगवारी बूथ बनाए जा रहे हैं इनकी विशेषता यह रहेगी कि सभी कर्मचारी महिला होंगे पुलिस फोर्स भी महिला होंगी वहीं कलेक्टर श्याम धावडे ने राजनीतिक दलों से भी निवेदन किया है कि उनके अभिकर्ता भी महिला रहे इस तरह पूरी तरह महिला मय 10 बूथ की कमान मातृशक्ति के हाथ में होगी गरियाबंद जिले के चार लाख तीस 120 मतदाता 18 अप्रैल को मतदान करेंगे कलेक्टर का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हर गांव में एक बार वोटिंग मशीन का प्रदर्शन और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा चुका है वहीं जिन मतदान केंद्रों में विधानसभा चुनाव में मतदान कम हुए थे उस पर अधिक वोटिंग के लिए ज्यादा प्रयास किया जा रहा है पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्याम धावडे के साथ अपर कलेक्टर श्री चौरसिया भी शामिल रहे।



आज हुई पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि 6 मतदान केंद्रों में मतदान दोपहर 3:00 बजे तक होगा वही बाकी में संध्या 5:00 बजे तक जिले में कुल 573 मतदान केंद्र हैं उन्होंने यह भी बताया कि जिले में थर्ड जेंडर के 3 मतदाता है सेवा मतदाता 146 है जिन्हें मत पत्र भेज दिया गया है एपिक रेशों 64.77 हैं जिले के 99.98% मतदाताओं के वोटर आईडी में फोटो लगी हुई है वोटर आईडी के अलावा 9 अन्य प्रकार के दस्तावेज के भी सहारे मतदान किया जा सकेगा सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कर दी गई है सुगम मतदान केंद्र जिले में 2 बनाए गए हैं जहां दिव्यांगों के लिए बेहतर व्यवस्था रखी गई है वहीं इन दोनों सुगम मतदान केंद्रों में कर्मचारी भी दिव्यांग होंगे बेहराबुडा एवं डूंगरी गांव में दिव्यांग कर्मचारी मतदान केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे मतदान केंद्रों की सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है वहीं 10 तारीख से ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा क्या जिले में 10 आदर्श मतदान केंद्र की स्थापना भी की गई है मतदान के लिए कुल 2752 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है फिलहाल 4 वीडियो सर्विलेंस टीम 4 वीडियो वीविंग टीम तथा 6 फ्लाइंग स्कॉट एवं 6 सर्विलेंस टीम बनाई गई है कुल 509 स्थानों पर वोटिंग होगी जिनमें 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं एमसी एमसी कमेटी का गठन भी पहले ही कर दिया गया है किसी भी प्रकार की शिकायत डिप्टी कलेक्टर अंकिता सोम से की जा सकती है वह निर्वाचन के कंट्रोल रूम की प्रभारी हैं कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि 16 तारीख से लेकर 18 तारीख की रात तक जिले में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी वहीं उन्हीं तिथियों में प्रचार भी बंद रहेगा कलेक्टर ने बताया कि कड़ाई करते हुए शराब के अवैध परिवहन को रोका गया है जिनमें 151 प्रकरणों में 351 लीटर अवैध शराब जप्त की गई हैConclusion:बाइट श्याम धावड़े कलेक्टर गरियाबंद
Last Updated : Apr 9, 2019, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.