गरियाबंद: लॉकडाउन के दौरान SDM और थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित 12 लाख रुपये का जर्दा युक्त गुटखा जब्त किया है. आरोपी 12 बड़ी बोरियों और 72 छोटी बोरियों में प्रतिबंधित गुटखा महासमुंद से नयापारा ले जा रहे थे, जिसे राजिम में नाके पर जब्त किया है.
नशीला पदार्थ जब्त करने की बड़ी कार्रवाई
शक के आधार पर तहसील कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर जाते समय एक वाहन को रोका गया. तलाशी लेने पर इसमें बड़ी मात्रा में अवैध जर्दा युक्त गुटखा पाया गया. इस गुटखे की अनुमानित कीमत 12 लाख बताई जा रही है. पुलिस अभी तक इसके मालिक का पता नहीं लगा पाई है.
लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन सक्रिय
SDM का कहना है कि 'कलेक्टर के निर्देश के बाद अमले को गुटखे पर कार्रवाई के लिए सतर्क किया गया था. जिसके बाद बुधवार को सफलता मिली. कलेक्टर श्याम धावडे़ के निर्देश पर यह कार्रवाई आगे जारी रहेगी. बाहर का कोई प्रतिबंधित सामान गरियाबंद जिले में आने नहीं दिया जाएगा. मेरी टीम इस कोरोना संक्रमण काल में भी पूरी तरह मुस्तैद है.'