गरियाबंद : तिरुपति से किडनैप हुए बच्चे के केस में पुलिस ने आरोपी की स्पष्ट फोटो निकाली है. पहले पुलिस के पास अपहरणकर्ता की कोई स्पष्ट फोटो पहचान के लिए नहीं थी. अब पुलिस ने आरोपी की स्पष्ट फोटो निकाल ली है, जिससे आरोपी को पहचाना जा सकता है. आरोपी सड़क किनारे एक दुकान में कुछ पीता हुआ नजर आ रहा है. तिरुपति पुलिस ने पहचान कर नाम पता बताने और देखे जाने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है. शुक्रवार रात पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को पकड़ा था, लेकिन उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं निकला. वे लोग भी दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में मौजूद थे जिसके चलते उन्हें सस्पेक्ट समझकर पूछताछ के लिए पकड़ा गया था.
लापता बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कुछ दिन पहले बच्चे के परिजन गरियाबंद जिले के एसपी से भी मिले थे. प्रदेश के गृह मंत्री ने भी इस मामले में पुलिस को आंध्रप्रदेश पुलिस से संपर्क कर तत्काल कार्रवाई करने कहा था. बच्चे को किडनैप हुए 7 दिन हो गए हैं. अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. आरोपी की स्पष्ट फोटो पुलिस ने शुक्रवार सुबह तिरुपति में जारी की है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी के बारे में कुछ पता चल सकता है.
गरियाबंद से तिरुपति बालाजी घूमने गए परिवार के बच्चे का अपहरण
बता दें कि 7 दिन पहले तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए गए 58 लोगों के दल के बीच से एक बच्चे का अपहरण हो गया था.सीसीटीवी फुटेज में बच्चा बड़ी आसानी से एक व्यक्ति के साथ पैदल जाता नजर आया था. उस शख्स की पहचान या फोटो स्पष्ट नहीं थी. इस वजह से पुलिस को आरोपी की तलाश करने में परेशानी हो रही थी.7 दिन बाद अब पुलिस के पास अपहरणकर्ता की स्पष्ट फोटो मौजूद है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.