गरियाबंद: शुक्रवार को गरियाबंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक तस्कर से तेंदुए की खाल को बरामद किया है. खास बात ये है कि महीनेभर के भीतर यह तीसरी कार्रवाई है.
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा बॉर्डर के इंदागांव इलाके में नक्सली सर्चिंग पर निकली टीम को अचानक सूचना मिली कि एक व्यक्ति तेंदुए की खाल बेचने के फिराक में है. जिसकी सूचना पुलिस टीम ने एसपी भोजराम पटेल को दी.
पुलिस और वन विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई
एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस टीम को वन विभाग के कर्मचारियों को साथ ले जाकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद संयुक्त टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए ओडिशा निवासी आरोपी की तलाशी ली और उससे तेंदुए की खाल को बरामद किया.
तस्कर और खाल को थाने लाई पुलिस
पुलिस ने आरोपी को खाल समेत इंदागांव थाने लेकर आई, जहां उससे पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंपा जाएगा.
वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
इस कार्रवाई के बाद से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कैसे इतनी संख्या में तेंदुए का शिकार हो रहा है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस तेंदुए का शिकार छत्तीसगढ़ में हुआ है या ओडिशा में, लेकिन इंदागांव इलाका बॉर्डर पर पड़ता है. वहीं बीते 1 महीने के भीतर 3 तेंदुए की खाल और 2 जिंदा पैंगोलिन समेत तस्कर को गरियाबंद पुलिस की टीम ने पकड़ा था. जिसके बाद से वन विभाग पर निष्क्रियता के आरोप लग रहे हैं.