गरियाबंद : शहर में एक पुलिस जवान ने अपनी सर्विस राइफल से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कोपरा गांव का रहने वाला रमेश सेन पुलिस में सिपाही था. उसकी सिमगा में रहने वाली शोभा सेन के साथ शादी हुई थी. रमेश घटना के दिन सुबह 8 से 10 बजे तक जेल सुरक्षा की ड्यूटी खत्म कर वापस घर चल गया था, लेकिन दोबारा शाम 4 से 6 बजे तक की ड्यूटी करने नहीं पहुंचा. अन्य पुलिसकर्मियों के फोन का भी जवाब नहीं दे रहा था. कुछ देर बाद सहकर्मी उसके घर पहुंचे. बंद दरवाजे को पड़ोसियों के साथ मिलकर तोड़ गया तो वहां रमेश और शोभा की खून से सनी लाश पड़ी मिली.
पत्नी को गोली मार कर की आत्महत्या
पुलिस ने शक जताया है कि मृतक रमेश ने अपने सर्विस रायफल से पहले अपनी पत्नी शोभा को गोली मारी होगी. उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली होगी. घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण किसी और के द्वारा हत्या करने की आशंका कम ही है. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. पुसिल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.