गरियाबंद : पुलिस भर्ती परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थी की नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाले आरोपी पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कमल मरकाम बीते 3 महीने से सस्पेंड चल रहा था. उसे गरियाबंद पुलिस ने महासमुंद से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसे वहां से सीधा जेल भेज दिया गया.
मामला सिटी कोतवाली गरियबांद क्षेत्र का है. प्रार्थी भुवनेश्वर प्रसाद लहरे ने बताया कि 2017-18 में आरक्षक भर्ती को लेकर हुई दौड़ की परीक्षा में वह फेल हो गया था. उसी दौरान आरोपी कमल मरकाम ने खुद को बड़ा अधिकारी बताकर नौकरी का लालच दिया. साथ ही आरोपी ने यह भी कहा कि वो पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर उसे पास कराकर नौकरी लगवा देगा.
पढ़ें : हैवानियत की हदें पार, दिव्यांग के साथ किया गैंगरेप, निजी अंगों में चोट
नौकरी लगाने के नाम पर उसने 5 लाख रुपए देने की शर्त भी रखी. प्रार्थी ने 2 लाख 90 हजार रुपये आरोपी कमल मरकाम को नकद दिए और बाकी की रकम खाते के माध्यम से ट्रांसफर किए. इसके बाद आरोपी नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी को घूमाता रहा, जब प्रार्थी को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ तब वह सिटी कोतवाली गरियाबंद में लिखित में शिकायत की. जिसके 3 महीने बाद यानी सोमवार को आरोपी को पकड़ लिया गया.