गरियाबंद : पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. खुद को नक्सली बताकर लाखों की वसूली करने वाले बदमाशों को पुलिस पकड़ लिया है. गिरफ्तार किए गए युवकों में एक नाबालिग भी शामिल है.
जिले में नक्सलियों का खौफ दिखाते हुए 6 बदमाशों की टोली लोगों से वसूली करने में लगी है. इस टोली ने जड़जड़ा सरपंच से 1 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए थे. इसके अलावा ऐसे ही कई सरपंचों को नक्सली का खौफ दिखाते हुए लाखों रुपए वसूल चुके हैं. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने जंगल पर घेराबंदी कर इन फर्जी नक्सलियों को धर दबोचा है. इन युवकों के पास से पुलिस ने हथियार और वाकी-टाकी भी बरामद किया है.
पढ़ें : कोरबा में फिर लौटा दहशत का दूसरा नाम 'गणेश', वनकर्मियों की छुट्टी कैंसिल
पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है, जिसके बाद और भी मामलों के खुलने की संभावना जताई जा रही है.