गरियाबंद: पांडुका पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 49 हजार 870 रुपये नगद सहित 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम पांडुका बस स्टैंड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को पकड़ लिया. बदमाशों के पास से 52 पत्ती ताश के साथ 49 हाजार 870 रुपये, 7 मोबाईल फोन, 5 दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है.
इन पर हुई कार्रवाई
पकड़े गए जुआरियों में राम प्रकाश, राज कुमार निर्मलकर, लीला राम साहू, कन्हैय्या साहू, पुरूषोत्तम साहनी, जय प्रकाश द्विवेदी, भागवत साहू, परदेशी चक्रधारी और अनूप दास शामिल हैं. सभी आरोपी ग्राम पांडुका के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल ने बताया कि जुआ, सट्टा और शराब एक सामाजिक बुराई है. जिसे खत्म किया जाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने नागरिकों से अपने क्षेत्र में इस प्रकार से संचालित बुरे कामों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि पुलिस इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
पढ़ें: राजनांदगांव: निजी होटल से 13 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद
बता दें कि, इससे पहले राजनांदगांव नेशनल हाईवे के पास मौजूद एक नामी होटल में 13 आरोपियों को पुलिस ने लाखों रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई की थी. पुलिस ने पठार गांव के जंगल में जुआ खेल रहे 22 युवकों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से एक लाख 85 हजार रुपये नकद बरामद किया था.