गरियाबंदः आम के अचार का शौक खरका गांव के जयराम कुमार को इतना भारी पड़ेगा यह उसके कभी सोचा भी नहीं था. आम के चक्कर में जयराम ने ऐसा कुछ किया कि जिससे वो अधमरा हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को गरियाबंद जिला अस्पपताल से रायपुर कर दिया गया है.
40 फीट ऊपर से गिरा जयराम
दरअसल जयराम कमार अचार शौक से साल भर खाया करता था, अपने घर वालों को उसने अचार बनाने को कहते हुए खुद ही आम तोड़ने निकल पड़ा और जूनाडिही गांव के आम बाड़ी पहुंच गया. यहां पहुंचने पर वो पेड़ पर चढ़ गया और आम तोड़ने लगा. नीचे उसका भाई आम एकत्रित कर रहा था. इन सबके बीच अचानक जयराम कमार लगभग 40 फीट ऊपर से नीचे गिर पड़ा.
रायपुर मेकाहारा रेफर
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया . जहां डॉक्टरों ने उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया हैं. जहां उसका इलाज जारी है.