ETV Bharat / state

गरियाबंद: कई बोतल शराब घर ले जा रहे लोगों ने कहा- पता नहीं कब दुकान बंद जाए - नियम का पालन

लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खुलने से शराब दुकानों में लंबी लाइन दिखाई दे रही है. लेकिन जिले में इसके उलट लोग भारी मात्रा में शराब इकट्ठा करते नजर आये. लोगों में फिर शराब दुकान बंद होने का डर सता रहा है.

People seen collecting liquor
शराब इकट्ठा करते नजर आये लोग
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:28 PM IST

Updated : May 11, 2020, 4:27 PM IST

गरियाबंद: लॉकडाउन खुलने के बाद शराब दुकान में लोगों की लंबी कतारें तो नजर नहीं आई. लेकिन उनके चहरे पर यह डर साफ नजर आया कि पता नहीं शराब दुकानें फिर कितने दिनों के लिए बंद कर दी जाएगी. जिसेक बाद कुछ लोग आने वाले दिनों के लिए शराब स्टॉक करने का प्रयास करते नजर आए.

शराब इकट्ठा करते नजर आये लोग

कुछ लोग अपने साथ अन्य साथियों को ले जाकर उनसे शराब खरीदी करवाते दिखे. इसके बाद कई बोतल शराब लेकर जाते रहे. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों का तो पालन होता रहा. लेकिन बाइक पर एक सवारी के नियम का पालन कहीं नजर नहीं आया. ज्यादातर बाइक पर दो-दो लोग शराब लेने पहुंच रहे थे.

6 पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी खुली दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लिमिट से अधिक शराब ले जाते दिखे लोग

लिमिट से अधिक शराब ले जा रहे एक व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने कहा कि पता नहीं फिर कब दुकानें बंद हो जाए, कितने दिन बंद रहे इसके डर से वो आने वाले दिन के लिए व्यवस्था करने में लगा है. जिले में जहां शराबियों की भीड़ कम रही, वहां नियमों का पालन होता नजर आया. वहीं लोग अपने आने वाले दिनों की व्यवस्था अभी से करके रखने के फेरे में नजर आए.

गरियाबंद: लॉकडाउन खुलने के बाद शराब दुकान में लोगों की लंबी कतारें तो नजर नहीं आई. लेकिन उनके चहरे पर यह डर साफ नजर आया कि पता नहीं शराब दुकानें फिर कितने दिनों के लिए बंद कर दी जाएगी. जिसेक बाद कुछ लोग आने वाले दिनों के लिए शराब स्टॉक करने का प्रयास करते नजर आए.

शराब इकट्ठा करते नजर आये लोग

कुछ लोग अपने साथ अन्य साथियों को ले जाकर उनसे शराब खरीदी करवाते दिखे. इसके बाद कई बोतल शराब लेकर जाते रहे. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों का तो पालन होता रहा. लेकिन बाइक पर एक सवारी के नियम का पालन कहीं नजर नहीं आया. ज्यादातर बाइक पर दो-दो लोग शराब लेने पहुंच रहे थे.

6 पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी खुली दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लिमिट से अधिक शराब ले जाते दिखे लोग

लिमिट से अधिक शराब ले जा रहे एक व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने कहा कि पता नहीं फिर कब दुकानें बंद हो जाए, कितने दिन बंद रहे इसके डर से वो आने वाले दिन के लिए व्यवस्था करने में लगा है. जिले में जहां शराबियों की भीड़ कम रही, वहां नियमों का पालन होता नजर आया. वहीं लोग अपने आने वाले दिनों की व्यवस्था अभी से करके रखने के फेरे में नजर आए.

Last Updated : May 11, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.