गरियाबंद: सूपेबेड़ा के ठरलीगुड़ा गांव में किडनी की बीमारी से एक और मौत हुई है. इसी के साथ सूपेबेड़ा में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 72 पहुंच गई है.
बुधवार को सूपेबेड़ा के उपसरपंच की मां की मौत हुई है. मृतका का नाम कोजिया बाई नेताम है. कोजिया बाई के बेटे का आरोप है कि, देवभोग में डायलिसिस मशीन बंद है. इसके कारण उसकी मां की मौत हुई है. कोजिया बाई के बेटे ने बताया कि, उसकी मां काभी समय से बीमार थी, जिसके इलाज में उसकी सारी जमीन-जायदाद बिक गई है.
अब 72 लोगों की हो चुकी है मौत
दरअसल, सूपेबेड़ा में कई लोग किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. इसके कारण अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, सरकार का कहना है कि किडनी की बीमारी से प्रभावित लोगों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा गांव में लोगों को पीने के लिए साफ पानी की इंतजाम कर दिया है. सरकार ने अभी हाल ही में ये दावा भी किया था कि अब इस बीमारी से पीड़ित कोई नया मरीज सामने नहीं आया है.