गरियाबंद: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रदेश में हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में एक और मरीज मिला है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हो गई है. बताया जा रहा है कि यह मरीज भी जिले के बाहर से आया हुआ था.
कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के मरीज दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश सहित देश में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं अब जो प्रदेश में नए मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए हुए लोग हैं. इसी तरह एक बार फिर जिले में कोरोना का एक मरीज सामने आया है, जिसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या जिले में पांच हो गई है. कोरोना का यह मरीज देवभोग इलाके के धौराकोट गांव में मिला है. कोरोना का मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी है. जिसके बाद मरीज को रायपुर लाने के लिए भी टीम रवाना हो चुकी है. यह मरीज भी बाहर से आया हुआ था.
पढ़े:CORONA UPDATE:डोंगरगांव के आमगांव में मिले कोरोना के 10 मरीज
वहीं अधिकारियों ने टीम को रवाना करते समय निर्देश दिए हैं कि पहले मरीज की पूरी हिस्ट्री नोट करना है, कि वह किस से किस से मिला है. उसका रिकॉर्ड तैयार करने के बाद ही मरीज को रायपुर उच्च चिकित्सा के लिए भेजना है. बता दें कि गरियाबंद जिले में एक्टिव केस की संख्या 5 हो चुकी है. इसके पहले शुक्रवार तीन अलग-अलग गांवों में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले थे, तो राजिम की एक युवती जो कोटा से पढ़ाई कर लौटी थी, वह भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी.