ETV Bharat / state

गरियाबंद: जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट - भतीजे ने की हत्या

गरियाबंद के कमारपारा गांव में सोमवार की रात भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद से युवक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

घायल युवक
घायल युवक
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 1:41 PM IST

गरियाबंद: अमलीपदर थाना क्षेत्र में एक युवक और उसके भाई ने जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा समारू पर टंगीये से जानलेवा हमला किया है. हमले में समारू बुरी तरह घायल हो गया, वहीं बीच बचाव करने में समारू की पत्नि बासमती की मौत हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बलीराम और उसका भाई फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

कमारपारा गांव में सोमवार की रात करीबन 2 बजे जमीन विवाद को लेकर आरोपी बलीराम और उसके भाई ने अपने चाचा पर टंगिये से हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची पत्नी के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई है. वहीं समारू के सिर और चहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गांव के कोटवार मोहन लाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है.

गरियाबंद: अमलीपदर थाना क्षेत्र में एक युवक और उसके भाई ने जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा समारू पर टंगीये से जानलेवा हमला किया है. हमले में समारू बुरी तरह घायल हो गया, वहीं बीच बचाव करने में समारू की पत्नि बासमती की मौत हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बलीराम और उसका भाई फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

कमारपारा गांव में सोमवार की रात करीबन 2 बजे जमीन विवाद को लेकर आरोपी बलीराम और उसके भाई ने अपने चाचा पर टंगिये से हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची पत्नी के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई है. वहीं समारू के सिर और चहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गांव के कोटवार मोहन लाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है.

Intro:गरियाबन्द-जमीन विवाद में भतीजो ने टँगीये से हमला कर चाची को मौत के घाट उतार दिया चाचा घायल है।पुलिस आरोपीयो के तलाश में जुटी।


Body:मामला अमलीपदर थाना के घुमरापदर बांध के उस पार स्थित के अंदुरनी इलाके में बसे कमारपारा गांव का है। सोमवार की रात करीबन 2 बजे जमीन विवाद के चलते आरोपी बलीराम एवं उसके भाई ने,टँगीये से अपने चाचा सोमवारूं पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।बचाव में पत्नी बासमती उम्र 48 वर्ष बीच मे आ गई।बलिराम के टँगीये का एक वॉर बासमती के सर पर जा लगा।इस चोट से बासमती की मौत मौके पर ही हो गई।जबकि समारू के सिर व चेहरे पर टँगीये के कई वार पडने के कारण गम्भीर रूप से घायल है।मामले की सूचना घूमरापदर गाव पहूँची।कोटवार मोहन लाल ने थाने में इसकी सूचना दिया।थाना प्रभारी राम कुमार साहू ने बताया कि घायल को उपचार हेतु,पीएससी अमलीपदर में भर्ती किया गया है।आरोपी के खिलाफ 302,307 के तहत मामला दर्ज कर,पता साजी किया जा रहा है। आरोपी अभी फरार है जिसे पकड़ने टीम लगाई गई हैConclusion:इस खबर पर विजुअल बाइक उपलब्ध नहीं है केवल फोटो भेजा हु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.